दोनों में से नूर आलम पोर्ट इलाके के इकबालपुर का रहनेवाला है, जबकि पप्पू करया इलाका का रहनेवाला है. बुधवार को दोनों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया.
वहां सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने दोनों को 13 दिनों की सीआइडी रिमांड में भेज दिया. डीआइजी सीआइडी (ऑपरेशन) दिलीप अदक ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर सीआइडी की एक टीम माकड़दह इलाके में पहुंची. वहां के स्थानीय पुलिस को पहले से इस गिरोह की हरकतों पर नजर रखने को कहा गया था. मंगलवार रात को दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार राशिद व नूर आलम तेल डिपो से तेल चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचने का रैकेट चला रहा था. अब तक किन-किन जगहों पर वह चोरी के तेल की सप्लाई कर चुका है, इस बारे में दोनों से पूछताछ हो रही है.