कोलकाता: छात्र चुनाव के दूसरे दौर में महानगर के 14 कॉलेजों में शनिवार को चुनाव होगा. इनमें कोलकाता के कई महिला कॉलेज भी शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 19 जनवरी को महानगर के 33 कॉलेजों में चुनाव होना था, जिसमें अधिकतर कॉलेजों में विपक्ष द्वारा नामांकन नहीं जमा करने के कारण सिर्फ 14 कॉलेजों में ही चुनाव कराया जा रहा है. मामले पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि 14 में से तीन कॉलेज को संवेदनशील घोषित किया गया है.
सभी कॉलेजों में विभागीय डीसी व स्थानीय थाने से सब इंस्पेक्टर, अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर के अलावा कांस्टेबल समेत 20 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त सभी कॉलेजों के अंतर्गत पड़ने वाले स्थानीय थाने में अतिरिक्त फोर्स को भी तैनात रखा गया है. जिससे किसी भी अनचाही घटना होते ही पुलिस तुरंत उस पर कार्रवाई कर सके. प्रथम चरण में कॉलेजों मे शांति पूर्णचुनाव होने के कारण दूसरे चरण को भी शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने की कोशिश् कोशिश करेगी.