यादवपुर के एनएससी बोस रोड में अपने किसी परिचित के घर रह कर क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा था. पड़ोसियों ने बताया कि गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक उसके कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर उसे पुकारा गया. कोई जवाब नहीं मिलने पर यादवपुर थाना को फोन पर सूचना दी गयी.
पुलिसकर्मी जब दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो फनेंद्र का शव फांसी पर लटकता मिला. पुलिस ने फंदे से शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.