Advertisement
चुनाव परिणाम के बाद हिंसा जारी, न्यू टाउन में माकपा समर्थक के घर हमला
कोलकाता़ : चुनाव परिणाम आने के बाद सभी पार्टियों ने राज्य में शांति बहाल रखने की अपील की थी. इसके बावजूद हिंसा का दौर जारी है. उत्तर 24 परगना जिले के गायघाटा, न्यू टाउन, बेलघरिया, कमरहट्टी इत्यादि इलाकों में शुक्रवार देर रात माकपा समर्थकों को पीटने और पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने का मामला सामने […]
कोलकाता़ : चुनाव परिणाम आने के बाद सभी पार्टियों ने राज्य में शांति बहाल रखने की अपील की थी. इसके बावजूद हिंसा का दौर जारी है. उत्तर 24 परगना जिले के गायघाटा, न्यू टाउन, बेलघरिया, कमरहट्टी इत्यादि इलाकों में शुक्रवार देर रात माकपा समर्थकों को पीटने और पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. उत्तर 24 परगना जिले के गायघाटा इलाके में शुक्रवार रात माकपा समर्थक कार्यालय में बैठक कर रहे थे.
इस दौरान कुछ तृणमूल समर्थित बदमाश जबरन कार्यालय में घुस गये और वहां मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया. तृणमूल समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी. घटना के खिलाफ माकपा नेता रतन घोष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
न्यू टाउन दक्षिण चंडिबेड़िया के 22 नंबर वार्ड में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे तृणमूल समर्थकों ने माकपा समर्थक सोमकांति राय, मिलन सिंह व अशोक विश्वास के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की. घटना के विरोध में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
बेलघरिया के देशप्रिय नगर स्थित माकपा कार्यालय में तोडफोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. कमरहट्टी के बासुदेवापुर 29 नंबर वार्ड स्थित माकपा कार्यालय में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की. दाेनों ही घटनाओं में तृणमूल समर्थकों का हाथ होने का आरोप लगाया गया है. बेलघरिया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है.
उत्तर दमदम : माकपा पर तृणमूल समर्थकों को पीटने का आरोप : उत्तर दमदम में तृणमूल समर्थकों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शुक्रवार रात फातेलापुर इलाके में घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव में उत्तर दमदम से खराब नतीजे आने को लेकर तृणमूल नेता नजीमुल शेख के घर एक कर्मी सम्मेलन बुलाया गया था. सम्मेलन के दौरान कुछ माकपा समर्थक जबरन वहां पहुंचे और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर माकपा समर्थकों ने मौके पर मौजूद तृणमूल समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में दो तृणमूल समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गये.घटना के विरोध में निमता थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
आमता में तृणमूल कार्यकर्ताओं से मारपीट : जयपुर थाना अंतर्गत उत्तर भाटोरा इलाके में चार तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किये जाने की खबर है. मारपीट का आरोप माकपा कार्यकर्ताओं पर है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात चार तृणमूल कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से घर लौट रहे थे. इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने चारों की पिटाई करते हुए उनके रुपये छीन लिये. चारों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
घायल कार्यकर्ताओं के नाम प्रफुल्ल कोले, श्यामसुदंर कोटल, गोविंद पात्र व अरविंद गायेन हैं. इस घटना को लेकर जयपुर थाने में 19 माकपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं दूसरी ओर आमता के गाजीपुर में माकपा कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी है. आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर है.
माकपा कार्यकर्ता के घर तोड़फोड़ : कल्याणी थाना अंतर्गत सगुना दो नंबर लीचूतल्ला इलाके में माकपा कार्यकर्ता आलोक सरकार के घर में तोड़फोड़ की गयी. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी गयी है. हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर है. तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना से इनकार किया है.
हुगली में जगह-जगह राजनीतिक हिंसा, तोड़फोड़
चंदननगर के तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़
हुगली : चंदननगर नगर निगम के 30 नंबर वार्ड के बिल्कुली इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में शनिवार को तोड़फोड़ की गयी. आरोप है कि यह तोड़फोड़ निगम के मेयर राम चक्रवर्ती के समर्थकों ने की है. पार्टी ऑफिस पर दखल करने का भी आरोप है. आरोप यह भी है कि उक्त कार्यालय पर चंदननगर के निवर्तमान विधायक अशोक साव और उनके समर्थक धीरा भट्टाचार्य का कब्जा था.
इस बार के चुनाव में पार्टी ने अशोक साव को टिकट नहीं दिया और उनकी जगह कोलकाता के गायक कलाकार इंद्रनील सेन को टिकट दिया था. इंद्रनील अल्प मतों से विजय हुए. राम चक्रवर्ती ने इंद्रनील को जितवाने में अहम भूमिका निभायी, इसलिए अब उनके समर्थक चाहते हैं कि उस पार्टी कार्यालय पर राम चक्रवर्ती का कब्जा हो. आरोप है कि कार्यालय पर कब्जे को लेकर ही तोड़फोड़ हुई. फिलहाल इस मामले में न ही राम चक्रवर्ती और न ही अशोक साव की कोई प्रतिक्रिया मिली है. तोड़फोड़ की घटना को लेकर तनाव व्याप्त है. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी कर जांच शुरू कर दी है.
आरामबाग के पूर्व सांसद के मकान में तोड़फोड़
हुगली. आरामबाग के चंदनबाटी इलाके में आरामबाग के पूर्व माकपा सांसद शक्तिमोहन मालिक के पुस्तैनी मकान पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार देर रात हमला कर तोड़फोड़ की. इस घटना को लेकर यहां तनाव व्याप्त है. खबर मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. माकपा के पूर्व सांसद शक्तिमोहन मालिक का आरोप है कि बीती रात उनके पुस्तैनी मकान पर 40 से 50 तृणमूल समर्थित अज्ञात गुंडों ने हमला कर दिया. उनके हमले का मकसद इलाके में माकपा समर्थकों में आतंक फैलाना है.
श्री मालिक ने बताया कि कुछ वर्षों से वह आरामबाग शहर में अपना निजि मकान बना कर रह रहे हैं और उनका पुराना मकान चंदनबाटी इलाके में है, जिसे उन्होंने कुछ माकपा समर्थकों को किराये पर दे रखा है. इस दो मंजिले मकान में आठ कमरे हैं. इन कमरों में रहनेवाले लोगों को विधानसभा चुनाव से पहले ही तृणमूल समर्थकों ने माकपा उम्मीदवार को वोट देने से मना किया था. उनके किरायेदारों ने धमकी की उपेक्षा कर मतदान में हिस्सा लिया. इस कारण उनमें आक्रोश था. मौका देख कर उन लोगों ने तोड़फोड़ की.
तारकेश्वर में माकपा समर्थकों पर हमला, दो घायल
हुगली. तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नेतिया माल पहाड़पुर ग्राम इलाके में माकपा कार्यकर्ताओं पर हमला किये जाने की खबर है. इस हमले में माकपा कार्यकर्ता सुषमा मांझी एवं नुतून मालिक घायल हो गये.
उन्हें नाजुक हालत में पहले ग्रामीण अस्पताल में भरती किया गया, उसके बाद दोनों को श्रीरामपुर के वाल्स अस्पताल में भरती किया गया है. अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने महिला की हालत चिंताजनक होने की बात कही है. महिला के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार किये गये हैं.
शरीर से ज्यादा रक्त निकल जाने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके सर पर कई टांके लगाने पड़े हैं. नुतून मालिक की नाक कट गये और उनके हाथ टूट गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि यह हमले तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने किये हैं. घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement