माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अंशुमान ने राज हाइस्कूल की 11वीं कक्षा में दाखिला लिया है. अभिभावकों का कहना है कि वे चाहते हैं कि अंशुमान उच्च शिक्षा हासिल करे. इधर, राज हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार तुंग ने कहा कि अंशुमान पढ़ाई में काफी तेज है. उसका रिजल्ट और अच्छा होता. हालांकि उसने मेहनत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी है. शिक्षकों की कोशिश है कि उच्च माध्यमिक की परीक्षा में भी वह अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो. अंशुमान को बांग्ला में 90, अंग्रेजी मेें 88, भूगोल में 87, भौतिक विज्ञान में 99, जीव विज्ञान में 99 व इतिहास में 86 अंक मिले हैं.
Advertisement
माध्यमिक में हासिल किये 644 अंक
हल्दिया: हर मोड़ पर जैसे प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था. मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है. प्रतिकूल परिस्थितियों में भी तमलुक राज हाइस्कूल का छात्र अंशुमान सामंत अपनी प्रतिभा साबित करने में सफल रहा. उसने 644 नंबरों के साथ माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. इस सफलता से उसके पिता मानिक […]
हल्दिया: हर मोड़ पर जैसे प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था. मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है. प्रतिकूल परिस्थितियों में भी तमलुक राज हाइस्कूल का छात्र अंशुमान सामंत अपनी प्रतिभा साबित करने में सफल रहा. उसने 644 नंबरों के साथ माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. इस सफलता से उसके पिता मानिक सामंत व मां माया सामंत काफी खुश हैं. महिषादल के गढ़ कमलपुर के रहनेवाले मानिक की एक छोटी दुकान है. किसी तरह से उनके परिवार का गुजारा चलता है. अंशुमान अपने परिजनों का एकमात्र संतान है. यही वजह है कि आर्थिक तंगी के बावजूद उसके परिजनों ने अंशुमान की पढ़ाई-लिखाई में किसी भी प्रकार की कसर नहीं रखने की पूरी कोशिश की.
परिजनों ने कहा कि वे दूसरे अभिभावकों की तरह तो अपने बेटे की सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे थे. अलग-अलग विषयों की पढ़ाई के लिए ट्यूटर नहीं रख पा रहे थे. आर्थिक तंगी की बात जानकर अंशुमान के स्कूल के शिक्षकों ने पढ़ाई में काफी मदद की. माया सामंत ने कहा कि राज हाइस्कूल में कक्षा पांच से ही अंशुमान प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement