भाष्कर बेहला इलाके के सेनहाटी कौलोनी व लाल्टू सत्येन रॉय रोड का रहने वाला है. फायरिंग की घटना के बाद दोनों महानगर से भाग कर पुरी में जाकर एक होटल में छिपे थे. इसके बाद से दोनों की पुलिस को तलाश थी. गुप्त जानकारी के आधार पर गुरुवार शाम चार बजे के करीब लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने पुरी के एक होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को महानगर लाया जा रहा है.
Advertisement
बेहला में माकपा नेता के घर के बाहर फायरिंग की घटना, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता: चुनाव खत्म होने के बाद बेहला के सेनहाटी कॉलोनी में माकपा नेता अरिंदम झा के घर के बाहर फायरिंग की घटना से जुड़े होने के आरोप में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने दो लोगों को पुरी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम भाष्कर सेन व लाल्टू चौधरी है. भाष्कर […]
कोलकाता: चुनाव खत्म होने के बाद बेहला के सेनहाटी कॉलोनी में माकपा नेता अरिंदम झा के घर के बाहर फायरिंग की घटना से जुड़े होने के आरोप में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने दो लोगों को पुरी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम भाष्कर सेन व लाल्टू चौधरी है.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि इस घटना में पूछताछ के लिए बोजो नामक एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया है. लेकिन उसका इस घटना में कोई संबंध नहीं मिला है. फायरिंग की घटना में शामिल तीसरे युवक की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
क्या है घटना : चुनाव के बाद बेहला इलाके में माकपा नेता अरिंदम झा के घर के बाहर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद बाइक पर फरार हो गये थे. पीड़ित माकपा नेता ने घटना के बाद बेहला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद मामले को अपने हाथों में लेकर लालबाजार के एआरएस की टीम ने बदमाशों की तलाशी शुरू की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement