हावड़ा. पुरानी तसवीरें दिखा कर पूर्व प्रेमिका को ब्लैकमेल करने व धमकी देने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के नाम राहुल जैन व दुर्गा गुप्ता है. घटना हावड़ा थाना अंतर्गत नेताजी सुभाष रोड इलाके की है. पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को शनिवार रात विधाननगर इलाके से गिरफ्तार किंया है. रविवार आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायधीश ने दोनों को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
क्या है घटना
छह महीने पहले राहुल जैन का एक युवती से प्रेम संबंध था, लेकिन किसी कारणवश दोनों की शादी नहीं हो सकी. कुछ दिनों पहले युवती परिणय सूत्र में बंध गयी. इसके बाद राहुल ने उसे लगातार ब्लैकमेल करना शुरू किया. पीड़िता के मुताबिक, राहुल ने पहले उससे पांच लाख रुपये मांगे. रुपये नहीं देने पर राहुल ने उसके साथ खींची गयी पुरानी तसवीरें फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी दी. यह धमकी लगातार चलता रहा.
इसके बाद प्रेमी राहुल ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिल कर पीड़िता के पति व रिश्तेदारों को पुरानी तसवीरें भेजना शुरू कर दिया. पूर्व प्रेमी के इस हरकत से तंग आकर पीड़िता ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की. हालांकि उसे बचा लिया गया. घटना की पूरी जानकारी हावड़ा थाने को दी गयी. पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच शुरू हुई. हावड़ा पुलिस व खुफिया विभाग संयुक्त रूप से उन सभी मोबाइल नंबरों की जांच शुरू की, जिससे राहुल व उसके साथी पीड़िता के पति व रिश्तेदारों को फोन पर धमकी दिया था. मोबाइल टावर लोकेशन के माध्यम से पुलिस को पता चला कि राहुल विधानगर पूर्व थाना अंतर्गत किसी इलाके में हैं. हावड़ा पुलिस की टीम विधाननगर पहुंची व छापा मारा. मौके से राहुल व दुर्गा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास के कई सिम कार्ड भी बरामद किये गये हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी राहुल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.