23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें चरण में 186 गिरफ्तार

कोलकाता. पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुल 186 लोगों को गिरफ्तार किया गया. राज्य के एडीजी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 177 लोगों की प्रिवेंटिव गिरफ्तारियां हुईं और नौ लोगों को विशिष्ट मामलों के तहत गिरफ्तार किया गया. कुल 83 लोगों को दक्षिण 24 परगना से, 47 लोगों […]

कोलकाता. पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुल 186 लोगों को गिरफ्तार किया गया. राज्य के एडीजी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 177 लोगों की प्रिवेंटिव गिरफ्तारियां हुईं और नौ लोगों को विशिष्ट मामलों के तहत गिरफ्तार किया गया. कुल 83 लोगों को दक्षिण 24 परगना से, 47 लोगों को कोलकाता पुलिस इलाके से और 56 लोगों को हुगली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. श्री शर्मा ने बताया कि दिन भर छह देसी बम बरामद किये गये हैं.
इनमें तीन बम लेक थाना इलाके के केयातला क्षेत्र से और तीन बम इकबालपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिम रोड से बरामद किये गये. इधर बारुईपुर विधानसभा क्षेत्र में माकपा व तृणमूल समर्थकों के बीच हुई संघर्ष में पांच तृणमूल समर्थक घायल हुए. इनमें से दो को गोली लगी है. इस मामले में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. घायलों को बारुईपुर सब-डिवीजनल अस्पताल में भरती कराया गया है. भांगड़ विधानसभा क्षेत्र के सातुरिया में दो गुटों में संघर्ष में चार लोग जख्मी हुए. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. भांगड़ के नाटापुकुर में दो गुटों में संघर्ष में एक व्यक्ति घायल हो गया. बासंती के बागानखाली ग्राम में तृणमूल व आरएसपी समर्थकों में संघर्ष में चार व्यक्ति जख्मी हो गये. इधर, आरामबाग के तिरोल में मतदान करके आ रहे माकपा कार्यकर्ता मोल्ला मशरुफ हुसैन को शेख इसमाइल ने घायल कर दिया.
इसमाइल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, सातमासा प्राथमिक स्कूल में फरजी मतदान कर रहे निजामुद्दीन को भी हिरासत में ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें