कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के भांगड़ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के बीच मजेदार मुकाबले की संभावना है. इस विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस ने माकपा के पूर्व नेता व विधायक अब्दुर रज्जाक मोल्ला को उम्मीदवार बनाया है. श्री मोल्ला वाममोरचा शासन काल में बुद्धदेव भट्टाचार्य के मंत्रिमंडल में भूमि व भूमि सुधार मामलों के मंत्री […]
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के भांगड़ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के बीच मजेदार मुकाबले की संभावना है. इस विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस ने माकपा के पूर्व नेता व विधायक अब्दुर रज्जाक मोल्ला को उम्मीदवार बनाया है. श्री मोल्ला वाममोरचा शासन काल में बुद्धदेव भट्टाचार्य के मंत्रिमंडल में भूमि व भूमि सुधार मामलों के मंत्री थे तथा भूमि व उद्योग नीति को लेकर श्री भट्टाचार्य व माकपा सचिव मंडली के साथ उनका मतभेद जगजाहिर था. पार्टी ने कई बार उनके बयानों के लिए उनसे जवाब तलब किया था. 2011 के विधानसभा चुनाव में माकपा के कई हेवीवेट नेता पराजित हुए थे, लेकिन श्री मोल्ला ने कैनिंग पूर्व विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को पराजित किया था.
राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में मां, माटी और मानुष की सरकार बनी और श्री मोल्ला विधानसभा में विपक्ष की सीट पर बैठे, लेकिन पार्टी से उनका विरोध जारी रहा.
अंतत: माकपा से उन्हें निलंबित कर दिया गया, हालांकि उनका विधायक पद बना रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा और तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें भांगड़ से उम्मीदवार बनाया है. विवादों में रहनेवाले श्री मोल्ला भाजपा नेता रूपा गांगुली के खिलाफ टिप्पणी से फिर विवाद में आये और चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस दे डाला तथा उनके खिलाफ एफआइआर भी किया गया. श्री मोल्ला का माकपा के उम्मीदवार अब्दुर रशीद गाजी के साथ चुनावी मुकाबला है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
पूर्व विधायक अराबुल इसलाम को अपने पक्ष में करना श्री मोल्ला की सबसे बड़ी चुनौती है. दक्षिण 24 परगना की राजनीति में अराबुल इसलाम का विशेष स्थान माना जाता है. पार्टी विरोधी बयान के कारण श्री इसलाम को तृणमूल से निलंबित कर दिया था, लेकिन चुनाव के पहले पार्टी ने उनका निलंबन वापस कर दिया. चुनाव में श्री मोल्ला को कितना समर्थन मिल पायेगा, यह चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे. श्री मोल्ला अपनी शैली में चुनाव प्रचार रहे हैं, लेकिन माकपा के उम्मीदवार अब्दुर रशीद गाजी चुनाव प्रचार में श्री मोल्ला के पाला बदल को मुद्दा बना रहे हैं.