if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान: बोली मानिकतल्ला-पीतलपट्टी में जनता मतदान, मतदाता का अधिकार व जिम्मेदारी

प्रभात खबर की अनोखी पहल ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत मानिकतला-पीतलपट्टी इलाके में ज्यादातर मतदाताओं ने मतदान को संवैधानिक अधिकार करार देते हुए मत के अधिकार के प्रयोग पर बल दिया. इसके साथ ही इवीएम मशीन में ‘नोटा’ के विकल्प देने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मतदाताओं को […]

प्रभात खबर की अनोखी पहल ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत मानिकतला-पीतलपट्टी इलाके में ज्यादातर मतदाताओं ने मतदान को संवैधानिक अधिकार करार देते हुए मत के अधिकार के प्रयोग पर बल दिया. इसके साथ ही इवीएम मशीन में ‘नोटा’ के विकल्प देने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मतदाताओं को उम्मीदवारों के चयन का विकल्प अवश्य ही रहना चाहिए.
कोलकाता. प्रभात खबर की अनोखी पहल ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’’ के तहत मानिकतला-पीतलपट्टी इलाके में ज्यादातर मतदाताओं ने मतदान को संवैधानिक अधिकार करार देते हुए मत के अधिकार के प्रयोग पर बल दिया. इसके साथ ही इवीएम मशीन में ‘नोटा’ के विकल्प देने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मतदाताओं को उम्मीदवारों के चयन का विकल्प अवश्य ही रहना चाहिए. वक्ताओं ने युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ऑनलाइन व एसएमएस से मतदान की व्यवस्था का भी विकल्प पेश किया. इस अभियान के अवसर पर निम्नलिखित वक्ताओं के अतिरिक्त मोतीलाल गुप्ता, महेंद्र राम माहुरी, संदीप कुमार लोहानी, संजय कुमार (सीए), प्रमोद कुमार माथुर, अर्जुन प्रसाद, उदय गुप्ता, अरुण प्रसाद गुप्ता व उदित कुमार गुप्ता ने प्रभात खबर के मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना की.
अजय गुप्ता : वोट देना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. इसका प्रयोग सभी मतदाताओं को करना चाहिए, क्योंकि प्रजातंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा चलायी जाने वाली व्यवस्था है. वोट के माध्यम से ही हम अपने अधिकार सुनिश्चित कर सकते हैं.
निरंजन कुमार : किसी भी बदलाव के लिए एक छोटी शुरुआत की जरूरत होती है. वोट देना हम लोगों का मूलभूत अधिकार और जिम्मेदारी भी है, जिसका हम जरूर से जरूर निर्वाह करें.
रमेश चंद्र गुप्ता : मताधिकार मौलिक अधिकार और कर्तव्य दोनों है. मत देने के समय राजनीतिक दल को प्राथमिकता नहीं देकर उम्मीदवारों की योग्यता को मापदंड बनाना चाहिए.
ब्रजकुमार गुप्ता : वोट देना अपना अधिकार है. इस अधिकार से वंचित नहीं होना चाहिए. यह पूंजी है. इसे संजो कर खर्च करना चाहिए.
देवेश कुमार अठघरा : किराये पर रहनेवाले लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनाने में काफी परेशानी होती है. चुनाव आयोग ऐसी व्यवस्था करे कि किराये पर रहनेवाले लोगों का भी आसानी से मतदाता पहचान पत्र बनें, क्योंकि मत देना उनका भी अधिकार है.
विनोद कुमार लोहानी : हमें मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह हमारा अधिकार है और हमें अपना अधिकार नहीं छोड़ना चाहिए.
अरविंद कुमार वैश्यकियार : मतदान अवश्य करना चाहिए. यदि नेताओं को मतदान और चुनाव से भय नहीं हो, तो वह निरंकुश हो जायेंगे.
प्रदीप चरणपहाड़ी : मतदान व्यवस्था का आधुनिकरण हो. ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की व्यवस्था हो. कई मतदाता लाइन में लगने के कारण भी मतदान नहीं करते हैं.
पंकज वैश्यकियार : मतदान का अवसर पांच वर्ष के बाद मिलता है. इसलिए सोच-समझ कर, बिना किसी भय या दवाब के अपने विवेक से योग्य उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें और ऐसी सरकार का गठन करें, जो लोकतंत्र के मानदंड पर खरा उतरें.
अनिल कुमार गुप्ता : वोट नैतिक अधिकार है. पुरुष, महिला सभी समान रूप से मताधिकार का प्रयोग करें और देश के निर्माण में अपना योगदान स्वेच्छा से दें.
संतोष कुमार वैश्यकियार : मतदान सं‍वैधानिक अधिकार और कर्तव्य भी है और इसे हम अपने विवेकानुसार अवश्य प्रयोग करें.
मनोज पहाड़ी: युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग को ऑनलाइन मतदान की भी व्यवस्था करनी चाहिए.
कृष्ण प्रसाद गुप्ता : इवीएम मशीन में नोटा बटन जरूरी है. मतदाताओं के पास विकल्प होना चाहिए कि मतदान देने योग्य उम्मीदवार नहीं होने पर भी वे नोटा बटन दबाकर मतदान में भाग लें.
शंभुनाथ राम : ऑनलाइन और एसएमएस से मतदान की भी व्यवस्था होनी चाहिए. नोटा का विकल्प सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें