प्रधानमंत्री की सभा को लेकर आसनसोल, सिलीगुड़ी और अलीपुरद्वार के मदारीहाट में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये गये हैं. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले एनएसजी के उच्च अधिकारी व जिला प्रशासन के लोग तीनों सभा स्थलों पर कैंप किये हुए हैं.
Advertisement
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी की आज 3 चुनावी रैलियां
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्य में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री का यह दूसरा बंगाल दौरा है. मोदी दोपहर 12 बजे अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मनोज टीग्गा के लिए सभा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3 बजे आसनसोल और शाम […]
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्य में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री का यह दूसरा बंगाल दौरा है. मोदी दोपहर 12 बजे अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मनोज टीग्गा के लिए सभा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3 बजे आसनसोल और शाम 6 बजे सिलीगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. सिलीगुड़ी से ही वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
गौरतलब है कि आसनसोल दक्षिण से कारगिल युद्ध के नायक कर्नल दीपतांशु चौधरी को जबकि आसनसोल उत्तर से निर्मल कर्मकार को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डॉ गीता चटर्जी को मैदान में उतारा है. गौरतलब है िक इससे पहले प्रधानमंत्री ने खड़गपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के लिए चुनावी रैली की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement