28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान नीलामी से बंगाल को 20 हजार करोड़

रुपनारायणपुर. केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की कोयला खदानों की नीलामी से राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. यदि राज्य में अच्छी और ईमानदार सरकार बनी तो इस राशि से राज्य का विकास व निवासियों की जीवनशैली में काफी सुधार लाया जा सकता […]

रुपनारायणपुर. केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की कोयला खदानों की नीलामी से राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. यदि राज्य में अच्छी और ईमानदार सरकार बनी तो इस राशि से राज्य का विकास व निवासियों की जीवनशैली में काफी सुधार लाया जा सकता है.

यूपीए सरकार ने कोयला खदानों को नि:शुल्क उद्योगपतियों को दे दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हीं खदानों से लाखों करोड़ों रुपये का राजस्व वसूली की. इस पैसे का उपयोग देश के विकास में खर्च हो रहा है. वे रविवार को बाराबनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमल राय के समर्थन में कपिष्टा नेताजी सुकांत मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रिय, उम्मीदवार श्री राय, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ अजय पोद्दार, भाजयुमो के जिला महासचिव मनीष कुमार झा, भाजपा नेता अभिषेक सिंह आदि मंच पर उपस्थित थे. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गोयल ने तृणमूल पर कोयला चेारी का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल नेता कोयला चोरी से होनेवाली आय से अपना घर भर रहे है. भाजपा सरकार ईमानदारी के कोयले की राशि से देश का राजस्व बढ़ा रही है.

इलाके में बंद पड़े उद्योगों के लिये उन्होंने वाममोरचा और तृणमूल सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कोयले का भंडार है और आगामी दिनों में यहां अनेक खदानें खुलेगी. राज्य सरकार के षड़यंत्र के तहत इलाके में एक भी खदान बंद नहीं होने दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो वे खुद यहां आकर आंदोलन करेंगे. किसी भी श्रमिक की नौकरी नहीं जायेगी.

नये युवकों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम चुनाव में भारी धांधली हुयी लेकिन इस चुनाव में कोई धांधली नही होने दी जायेगी. आसनसोल के गौरवमय इतिहास को वापस लाने, शारदा व नारदा के घोटाले में फंसे तृणमूल नेता और सरकार को सबक सिखाने, इलाके के विकास की गति को आगे बढ़ाने ,भ्रष्टाचार मुक्त समाज और सरकार बनाने में भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की. स्थानीय सांसद श्री सुप्रिय ने कहा कि राज्य सरकार की राजनीति के कारण केंद्र सरकार को हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच रहा है. राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो विकास कार्यो की गति में तेजी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें