।।अजय विद्यार्थी।। कोलकाता : अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को विवेकानंद फ्लाईओवर के दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह जानकारी दी. श्री चौधरी ने कहा कि श्री गांधी जंगलमहल इलाके में चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को आ रहे हैं. वह कोलकाता भी आयेंगे और […]
।।अजय विद्यार्थी।।
कोलकाता : अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को विवेकानंद फ्लाईओवर के दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह जानकारी दी. श्री चौधरी ने कहा कि श्री गांधी जंगलमहल इलाके में चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को आ रहे हैं.
वह कोलकाता भी आयेंगे और दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. उन्होंने इस दुर्घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी करार देते हुए कहा कि वाममोरचा के शासन में यह परियोजना शुरू हुई थी,लेकिन इसका क्रियान्वयन पूरी तरह से वर्तमान सरकार कर रही थी.माल सप्लाई से लेकर बालू सप्लाई में तृणमूल के नेता कट मनी खाते थे.
इस कारण खराब माल की सप्लाई हुई और यह दुर्घटना घटी. दूसरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इस दुर्घटना से अपना पल्ला झाड़ नहीं सकती. इस पूरे मामले की सीबीआई होनी चाहिए,ताकि सभी तथ्य सामने आ सकें. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद व लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने स्वीकार किया कि आम लोग बहुत पहले से ही इस परियोजना को लेकर सवाल खड़ा कर रहे थे.
कई बार इस परियोजना की रिमॉडलिंग करने की बात हुई थी. यदि परियोजना की रिमॉडलिंग होती है,तो यह दुर्घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा कि चूंकि 40 फीसदी काम हो चुका था तथा परियोजना निर्माण में बड़ी लागत लगी थी. इस कारण परियोजना का रिमॉडलिंग नहीं हो सकी. कुछ विशेषज्ञों ने परियोजना को रद्द की भी सिफारिश की थी.
40 नंबर पीलर से घटी दुर्घटना
दूसरी ओर, फारेंसिक टीम ने शुक्रवार को घटना स्थल का दौरा किया. घटना स्थल पर पहुंचे फारेंसिक टीम ने घटना स्थल पर नमूनों को एकत्रित किया. फॉरेंसिक टीम के सदस्यों का कहना था कि दुर्घटना के कारण के पीछे 40 नंबर पीलर है. इस पीलर के टूटने के कारण ही दुर्घटना घटी. दूसरी ओर, राइट्स के अधिकारियों ने भी घटना स्थल का दौरा किया.
राइट्स के अधिकारी शहरी विकास मंत्रालय को रिपोर्ट देंगे. अधिकारियों का कहना है कि चूंकि दुर्घटनाग्रस्त पुल का एक हिस्सा अभी भी लटका हुआ है. उस लटके हुए हिस्से को कैसे हटाये जाये,ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो. उस पर वे लोग विचार कर रहे हैं.