सवाल यह है कि करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड कांड की जांच कितना आगे बढ़ पायी? सारधा कांड के सभी दोषी गिरफ्तार हुए? क्या उन्हें सजा मिली है? राज्यवासी भाजपा नीत केंद्र सरकार और तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार की नीतियों से अच्छी तरह से वाकिफ हो गये हैं. एक समय था जब तृणमूल कांग्रेस राज्य में परिवर्तन की बात कह सत्ता में आयी थी. राज्य में परिवर्तन तो हुआ, लेकिन उन्नति से अवनति, शांति से अराजकता का.
नारद स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के रुपये लेते हुए दिखाये जाने का जिक्र करते हुए मिश्रा ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन की सटीक जांच को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार उपयुक्त कदम क्यों नहीं उठा रही है. सोमवार को प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के निर्देश पर दो पुलिसकर्मी उनका स्टिंग करना चाहते थे, इस बाबत उन्हें घूस देने की कोशिश की गयी. इस मसले पर माकपा के राज्य सचिव से पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि यह महज नाटक जैसा है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को एक-दूसरे की जरूरत है.