30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार की नीतियों पर माकपा ने उठाये सवाल

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्ववाली भाजपा सरकार की नीतियों पर माकपा की ओर से कई सवाल किये गये हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में एक जनसभा को संबोधित किया था. माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि दो वर्षों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में जो […]

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्ववाली भाजपा सरकार की नीतियों पर माकपा की ओर से कई सवाल किये गये हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में एक जनसभा को संबोधित किया था. माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि दो वर्षों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में जो बातें कही थीं, वही बात उन्होंने एक बार फिर दोहरायी.

सवाल यह है कि करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड कांड की जांच कितना आगे बढ़ पायी? सारधा कांड के सभी दोषी गिरफ्तार हुए? क्या उन्हें सजा मिली है? राज्यवासी भाजपा नीत केंद्र सरकार और तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार की नीतियों से अच्छी तरह से वाकिफ हो गये हैं. एक समय था जब तृणमूल कांग्रेस राज्य में परिवर्तन की बात कह सत्ता में आयी थी. राज्य में परिवर्तन तो हुआ, लेकिन उन्नति से अवनति, शांति से अराजकता का.

नारद स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के रुपये लेते हुए दिखाये जाने का जिक्र करते हुए मिश्रा ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन की सटीक जांच को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार उपयुक्त कदम क्यों नहीं उठा रही है. सोमवार को प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के निर्देश पर दो पुलिसकर्मी उनका स्टिंग करना चाहते थे, इस बाबत उन्हें घूस देने की कोशिश की गयी. इस मसले पर माकपा के राज्य सचिव से पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि यह महज नाटक जैसा है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को एक-दूसरे की जरूरत है.

राज्य में दोनों दलों का एक-दूसरे पर कटाक्ष करना नाटक के समान है. श्री मिश्रा ने कहा कि नारद स्टिंग ऑपरेशन से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने नारद स्टिंग ऑपरेशन की सटीक जांच कराये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें