31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टिंग में फंसे नेता घर बैठें

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद दिनेश ित्रवेदी ने कहा है कि उनकी पार्टी के जिन सांसदों व िवधायकों को कथित तौर पर एक काल्पनिक कंपनी से एक स्टिंग ऑपरेशन में धन लेते दिखाया गया है, उन्हें उस वक्त तक घर में बैठना चाहिए, जब तक कि वह अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों से […]

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद दिनेश ित्रवेदी ने कहा है कि उनकी पार्टी के जिन सांसदों व िवधायकों को कथित तौर पर एक काल्पनिक कंपनी से एक स्टिंग ऑपरेशन में धन लेते दिखाया गया है, उन्हें उस वक्त तक घर में बैठना चाहिए, जब तक कि वह अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों से पाक-साफ नहीं हो जाते.
कोलकाता: स्टिंग आॅपरेशन पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद व पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के बयान से पार्टी में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को श्री त्रिवेदी ने कहा कि वीडियो फुटेज में जिन विधायकों व सांसदों को घूस लेते हुए दिखाया गया है, जब तक उन पर लगे आरोप खारिज नहीं हो जाते हैं, तब तक उन्हें घर पर ही बैठे रहना चाहिए. हालांकि श्री त्रिवेदी ने साफ कर दिया कि ‘टॉप से बॉटम’ तक यानी ममता बनर्जी से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तक सभी ठीक हैं.
नयी दिल्ली में भारतीय उद्योग संघ (सीआइआइ) द्वारा अायोजित परिचर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा : यदि मैं पार्टी का अध्यक्ष होता तो, मैं साफ कहता कि जब तक आप निर्दोष साबित नहीं जायें, तब-तक आप घर में ही बैठें. यह पूछे जाने पर कि क्या इन सांसदों व विधायकों को पार्टी से निकाल देना चाहिए, श्री त्रिवेदी ने कहा : यदि पार्टी के आरोपी सांसद व विधायक यह समझते हैं कि उन लोगों ने कुछ नहीं किया है, तो उन्हें जांच की मांग करनी चाहिए. पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि वह पार्टी का जिम्मा नहीं ले सकते हैं, लेकिन वह खुद के बारे में जानते हैं कि उनकी ईमानदारी को ईश्वर भी चुनौती नहीं दे सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी के तृणमूल स्तर के कार्यकर्ता ईमानदार हैं. उन्होंने वीडियो की सत्यता को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि यह मामला विचाराधीन है. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने नारदा स्टिंग के वीडियो को नकली करार दिया है तथा इसकी जांच कराने की मांग को भी खारिज कर दिया है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले आधार को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद के सामने प्रदर्शन किया था, उसमें सांसद दिनेश त्रिवेदी व सांसद सुगत बसु शामिल नहीं हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें