कोलकाता : उपचुनाव में हार के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पद पर बने रहे हुमायूं कबीर ने शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘दीदी (ममता) ने मुझे पार्टी के मामलों को देखने के लिए कहा है.’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें रेशम उत्पादन विभाग में सरकार द्वारा मनोनीत किया जायेगा या किसी विभाग का चेयरमैन बनाया जायेगा. एक समय कांग्रेस नेता और रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी के करीबी माने जानेवाले कबीर ने उनका साथ छोड़ कर पिछले साल तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
उन्हें पिछले साल नवंबर में पशुधन विकास मंत्री बनाया गया था. वह 28 फरवरी को रेजीनगर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के रबीउल इसलाम से हार गये.