उपरोक्त मसले का विरोध इसलिए जरूरी है क्योंकि मामले को गंभीरता से लिया जाये. उसकी निष्पक्ष जांच करायी जाये. न्यूज पोर्टल के स्टिंग आॅपरेशन को लेकर कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ‘ब्लैकमनी से ब्लैकमेल’ किये जाने के आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर वामपंथी नेता ने कहा कि यही तो वाममोरचा भी कहना चाहता है कि मामले की स्पष्टता के लिए सटीक जांच हों. जांच में सत्य का पता चल जायेगा और सारे संशय भी दूर हो जायेंगे. जांच को लेकर विपरीत बयानबाजी करने से क्या फायदा.
Advertisement
जांच कर उचित कदम उठाये चुनाव आयोग : विमान
कोलकाता: न्यूज पोर्टल ‘नारद न्यूज डॉट काम’ के स्टिंग ऑपरेशन से राज्य में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को रुपये लेते हुए दिखाया गया है. वाममोरचा राज्य कमेटी की ओर से चुनाव आयोग से उपरोक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है. राज्य […]
कोलकाता: न्यूज पोर्टल ‘नारद न्यूज डॉट काम’ के स्टिंग ऑपरेशन से राज्य में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को रुपये लेते हुए दिखाया गया है. वाममोरचा राज्य कमेटी की ओर से चुनाव आयोग से उपरोक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है.
राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि यदि उपरोक्त मामले की जांच में तृणमूल नेता दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ चुनाव आयोग उपर्युक्त कदम उठाये और यदि वे दोषी नहीं पाये जाते हैं तो न्यूज पोर्टल के विरोध में भी कदम उठाया जाये. उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मसला है. सत्य उजागर होना ही चाहिए. बसु ने कहा कि उपरोक्त मसले को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement