22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसयूसीआइ ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची

25 िवधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा पहली सूची में पार्टी ने 162 सीटों के लिए उम्मीदवारों की नामों की घोषणा की थी कोलकाता : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एसयूसीआइ की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गयी है. शनिवार को जारी की गयी दूसरी सूची के तहत […]

25 िवधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा
पहली सूची में पार्टी ने 162 सीटों के लिए उम्मीदवारों की नामों की घोषणा की थी
कोलकाता : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एसयूसीआइ की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गयी है. शनिवार को जारी की गयी दूसरी सूची के तहत करीब 25 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है. पहली सूची में पार्टी ने 162 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.
पार्टी की ओर से बताया गया कि दूसरी सूची के तहत भवानीपुर विधानसभा सीट पर शोभा सिंह, चौरंगी पर कार्तिक राय, जोड़ासांको से डॉ विज्ञान बेरा, चंडीतल्ला से दीनबंधू दत्ता, चंदननगर से मिलन रक्षित, विधाननगर से तरूण दास, बनगांव (उत्तर) से श्यामसुंदर हालदार, देगंगा से अजय साधुखां, बारासात से विपल्व दत्ता, संदेशखली से रमेश मुंडा, भाटपाड़ा से पार्थ भट्टाचार्य, नंदकुमार से सोमित्र पटनायक, रामनगर से मनिका आदक, पिंगला से रंजीत बांकूड़ा, डेबरा से दीपंकर माइति, गोपीवल्लभपुर से धर्मपाल विशुई, गड़बेता से तापस मिश्रा, चंद्रकोना से तनुश्री दोलुई, हरिशचंद्रपुर से मुशरफ हुसैन, हबीबपुर से शिवानंद सोरेन, उलुबेड़िया (पूर्व) से सुखेन मंडल, हावड़ा (मध्य) से सोमित्र सेनगुप्ता, मंगलकोट से रसिक सोरेन, केतुग्राम से मुंशी मइदुल हसन, फलता से ममता लस्कर को उम्मीदवार बनाया गया है.
आमता विधानसभा सीट पर भी एसयूसीआइ चुनाव लड़ेगी. यहां जल्द उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. ध्यान रहे कि केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव में एसयूसीआइ की ओर से 31 सीटों, असम में 27 सीटों और तमिलनाडु में तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें