विरोध कर रहे तृणमूल समर्थकों का आरोप है कि रफीकुल रहमान ने विगत पांच वर्षों में इलाके में विकास का कोई काम नहीं किया है आैर पार्टी ने उसे फिर टिकट देकर यहां का प्रार्थी बना दिया.
तृणमूल सूत्रों के अनुसार यहां की आम जनता भी रफीकुल रहमान हो प्रार्थी बनाने से काफी नाराज है. तृणमूल प्रार्थी रफीकुल रहमान ने बताया कि मेरे ऊपर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं. गत पांच वर्षों में इलाके के विकास के लिए मैंने कई काम किये हैं. उन्होंने बताया कि आमडांगा की जनता, पार्टी समर्थक एवं इलाके सभी ब्लाकों के तृणमूल सभापति मेरे साथ हैं. केवल एक ब्लॉक के तृणमूल सभापति जयदेव मन्ना सीपीएम के साथ मिल कर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. इससे यहां की जनता पर कोई असर पड़नेवाला नहीं है.