शिकायत में पीड़ित आठ वर्षीय किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को चार बजे के करीब आरोपी युवक उसकी बेटी को अपने कमरे में बहला कर बुलाया और कमरे में आते ही उसे फुसला कर अपने बाथरुम में ले गया.
इसके बाद उसके साथ दबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. किशोरी किसी तरह शोर मचा कर उस कमरे से भाग कर अपने घर पहुंची और पूरी घटना अपने घरवालों को बतायी. इसके बाद उसकी मां इसकी शिकायत दर्ज कराने थाने में पहुंची. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पास के सरकारी अस्पताल में किशोरी की मेडिकल जांच करायी गयी है. इलाके में बच्चियों के साथ इस तरह की घटना के सामने आने से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.