उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच साल में बेकारी की समस्या को खत्म के लिए कोई काम नहीं किया. राज्य में कोई भी बड़ी इंडस्ट्री नहीं आयी है. दूसरी ओर राज्य में एक के बाद एक कारखाने बंद हुए हैं. उन्होंने माकपा की सरकार के दौरान साल्टलेक और न्यूटाउन में विप्रको और इंफोसिस को ले आने की व्यवस्था की थी, लेकिन तृणमूल सरकार माकपा के पूरे काम पर पानी फेर दिया. एक भी नयी आइटी कंपनी नहीं आयी. यहां के आइटी इंजीनियरों को काम के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आने पर राज्य की शिक्षा को मजबूत करने के साथ बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए काम करेगी. सभा का संचालन रवीन मंडल ने किया. इस मौके पर माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा की प्रधानमंत्री सारधा कांड में तृणमूल की ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं, परिणामस्वरूप सारधा कांड में सीबीआई जांच का काम धीमा हो गया है. सभा में नेपाल देव भट्टाचार्य और तन्मय भट्टाचार्य सहित माकपा नेताओं ने संबोधित किया. सभा में भारी तादाद में लोगों ने भाग लिया. माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य को दमदम विधानसभा का उम्मीदवार बनाने जाने की संभावना है.
लाखों युवा बेरोजगार हो गये और अपराध चरम पर पहुंच गया है. राज्य की मुख्यमंत्री बोलती हैं, हमने सब कुछ कर दिया है. विकास के नाम पर लोगों को छला गया है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई जीच नहीं रह गयी है. साढ़े चार वर्षों के शासन में राज्य की जनता इसे अच्छी तरह देख चुकी है. समय आने पर जनता जवाब देगी. उन्होंने कांग्रेस के साथ हाेनेवाले चुनावी तालमेल पर कहा कि कांग्रेस की सेंट्रल कमेटी के नेताओं से बात की जा रही है. एक-दो दिनों के अंदर सब साफ हो जायेगा.