24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री को चुनाव के पहले जेसप की याद आयी : गौतम देव

कोलकाता. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पार्टियां वोट बैंक के लिए संप्रदायिकता की राजनीति कर रही है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेसप और डनलप कारखाने की याद आयी, इसके पहले राज्य सरकार को कारखाना खोलने की कोई चिंता नहीं थी, ये बातें उत्तर 24 परगना जिले के माकपा जिला महासचिव […]

कोलकाता. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पार्टियां वोट बैंक के लिए संप्रदायिकता की राजनीति कर रही है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेसप और डनलप कारखाने की याद आयी, इसके पहले राज्य सरकार को कारखाना खोलने की कोई चिंता नहीं थी, ये बातें उत्तर 24 परगना जिले के माकपा जिला महासचिव गौतम देव ने दमदम सेंट्रल जेल में माकपा की ओर से आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच साल में बेकारी की समस्या को खत्म के लिए कोई काम नहीं किया. राज्य में कोई भी बड़ी इंडस्ट्री नहीं आयी है. दूसरी ओर राज्य में एक के बाद एक कारखाने बंद हुए हैं. उन्होंने माकपा की सरकार के दौरान साल्टलेक और न्यूटाउन में विप्रको और इंफोसिस को ले आने की व्यवस्था की थी, लेकिन तृणमूल सरकार माकपा के पूरे काम पर पानी फेर दिया. एक भी नयी आइटी कंपनी नहीं आयी. यहां के आइटी इंजीनियरों को काम के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आने पर राज्य की शिक्षा को मजबूत करने के साथ बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए काम करेगी. सभा का संचालन रवीन मंडल ने किया. इस मौके पर माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा की प्रधानमंत्री सारधा कांड में तृणमूल की ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं, परिणामस्वरूप सारधा कांड में सीबीआई जांच का काम धीमा हो गया है. सभा में नेपाल देव भट्टाचार्य और तन्मय भट्टाचार्य सहित माकपा नेताओं ने संबोधित किया. सभा में भारी तादाद में लोगों ने भाग लिया. माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य को दमदम विधानसभा का उम्मीदवार बनाने जाने की संभावना है.

तृणमूल व भाजपा के बीच अंदरुनी गंठबंधन : देव
विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी अंदर ही अंदर भाजपा से मिल गयी हैं. दोनों आपसी तालमेल से काम रहे हैं. राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को आने से हर हाल में रोकना ही होगा. यह बात माकपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर 24 परगना जिला के सचिव गौतम देव ने दमदम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने तृणमूल पर प्रहार करते हुए कहा कि तृणमूल सरकार के राज में उदघाटन और शिल्यान्यास के सिवाय कुछ नहीं किया गया. इसके आने के बाद राज्य से शिल्प उद्योग पूरी तहर समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है.

लाखों युवा बेरोजगार हो गये और अपराध चरम पर पहुंच गया है. राज्य की मुख्यमंत्री बोलती हैं, हमने सब कुछ कर दिया है. विकास के नाम पर लोगों को छला गया है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई जीच नहीं रह गयी है. साढ़े चार ‍वर्षों के शासन में राज्य की जनता इसे अच्छी तरह देख चुकी है. समय आने पर जनता जवाब देगी. उन्होंने कांग्रेस के साथ हाेनेवाले चुनावी तालमेल पर कहा कि कांग्रेस की सेंट्रल कमेटी के नेताओं से बात की जा रही है. एक-दो दिनों के अंदर सब साफ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें