बीरभूम: जेएनयू में देशविरोधी नारों से पैदा हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर नया विवाद खड़ा हो गया है. कई न्यूज वेब साइट ऐसी खबर चला रहे हैं कि दिलीप घोष ने यहां यह बयान दिया है कि अगर कोई पाक जिंदाबाद के नारे लगाये तो उसे 6 इंच छोटा कर दिया जाये.
उनके इस बयान की सच्चाई जानने के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम ने जब दिलीप घोष से बात की, तो उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह का बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि अगर यहां पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाला पाकिस्तान जाये तो उन्हें या तो ऊपर से छह इंच या नीचे से छह इंच छोटा कर दिया जायेगा, तब उन्हें समझ में आयेगा कि मानवाधिकार किसे कहते है.