28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव: पहले चरण में केंद्रीय बलों की 100 कंपनियां पहुंचीं, संभाला मोरचा, लगायी गश्त

कोलकाता: पहली बार चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का एलान होने से पहले केंद्रीय बलों की तैनाती कर सभी को हैरत में डाल दिया है. महानगर के पोर्ट समेत कई इलाकों में केंद्रीय बल ने मंगलवार को एक बार फिर गश्त लगाया. शहर में आइटीबीपी की चार कंपनियों को भेजा गया है. पहले चरण […]

कोलकाता: पहली बार चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का एलान होने से पहले केंद्रीय बलों की तैनाती कर सभी को हैरत में डाल दिया है. महानगर के पोर्ट समेत कई इलाकों में केंद्रीय बल ने मंगलवार को एक बार फिर गश्त लगाया. शहर में आइटीबीपी की चार कंपनियों को भेजा गया है. पहले चरण में 100 कंपनियों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.
खेजुरी व नंदीग्राम में केंद्रीय बल तैनात
राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मेदिनीपुर में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल पहुंचा. मंगलवार को केंद्रीय बल की दो कंपनियों सीआरपीएफ के करीब 200 जवान जिले में पहुंचे. इनमें से 100 जवानों को तमलुक में रखा गया है. बाकी एक कंपनी के जवान नंदीग्राम के हरिपुर के किसानमांडी में हैं. जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में जिले में और पांच कंपनी के जवान पहुंचेंगे. खासकर पटाशपुर, भगवानपुर, मोहम्मदपुर, सूनिया, कालीनगर, भाजाचाउली जैसे इलाकों में केंद्रीय बलों की मौजूदगी विशेषकर रहेगी. शांतिपूर्ण चुनाव कराने की दिशा में चुनाव की घोषणा के पहले ही चुनाव आयोग द्वारा केंद्रीय बल को राज्य में भेजा गया है. पूर्व मेदिनीपुर जिले के पुलिस सुपर आलोक राजौरिया ने कहा कि फिलहाल दो कंपनियों के जवान तमलुक, खेजुरी और नंदीग्राम में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. दो दिनों के भीतर पांच कंपनियां और पहुंचेंगी.
चुनाव के िलए आयोग तैयार, जनवरी में राज्य के कुल वोटरों की संख्या थी 6,55,46,101
उन्होंने बताया कि जनवरी महीने में वोटरों की जो सूची निकाली गयी थी, उसमें मतदाताओं की संख्या छह करोड़ 55 लाख 46 हजार 101 थी. इसमें और इजाफा होगा. पिछली सूची से इसमें 20 लाख 50 हजार 386 मतदाताओं का इजाफा हुआ है. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा न होने पर भी चुनाव आयोग ने राज्य में अपनी कमोबेश सभी तैयारियां कर ली हैं. आयोग की ओर से विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. वोटर पहचान पत्र राज्य में 100 फीसदी है. फोटो मतदाता सूची भी 100 फीसदी है. राज्य में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की तादाद 3.17 फीसदी है.

प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 933 है. 2015 में उनका अनुपात 925 का था. यानी इसमें भी बढ़ोतरी हुई है. राज्य में जनसंख्या के लिहाजा से मतदाताओं का अनुपात 0.68 है. राज्य में पोलिंग स्टेशनों की तादाद 77 हजार 247 है. हाइटेक की दिशा में कदम बढ़ाते हुए चुनाव आयोग की ओर से समाधान नामक एप बनाया गया है, जिसमें किसी प्रकार की शिकायत मोबाइल फोन द्वारा ही की जा सकती है. इसके अलावा सुविधा नामक एप के जरिये सभी किस्म की इजाजत मोबाइल के जरिये हासिल की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें