Advertisement
रेल बजट: रेल किराया नहीं बढ़ाये जाने का स्वागत
रेल बजट में किराये में कोई वृद्धि और कटौती नहीं किये जाने का आम जनता ने स्वागत किया है. साथ ही साधारण कोच में वृद्धि करने व वरिष्ठ नागरिकों को अलग से सीटों में आरक्षण देने की घोषणा की सराहना की है, वहीं कुछ लोगों की नजर में यह ऊंट ने मुंह में जीरे के […]
रेल बजट में किराये में कोई वृद्धि और कटौती नहीं किये जाने का आम जनता ने स्वागत किया है. साथ ही साधारण कोच में वृद्धि करने व वरिष्ठ नागरिकों को अलग से सीटों में आरक्षण देने की घोषणा की सराहना की है, वहीं कुछ लोगों की नजर में यह ऊंट ने मुंह में जीरे के समान है.
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे ए के झील ने बताया कि उन्होंने चार सीटें आरक्षित करायी हैं, जिनमें तीन सीटें ऊपर के बर्थ की हैं और एक सीट नीचे है. हमारे साथ सभी वृद्ध यात्री हैं, जो ऊपर नहीं चढ़ सकते, लेकिन रेलमंत्री ने बजट में जिस प्रकार से वृद्धों के लिए प्रत्येक बोगी में 50 प्रतिशत लोवर बर्थ आरक्षित करने की घोषणा की है वह काफी सराहनीय है.
संपत लाल जैन ने कहा कि बजट से पहले मीडिया ने भी काफी हो-हल्ला मचाया था कि यह 2016 में होनेवाले चुनावों के मद्देनजर बजट होगा, लेकिन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपना बजट पेश कर यह दिखा दिया कि यह आम आदमी का बजट है.
मुन्ना सिंह कहते हैं कि उन्हें साल में कई बार और कई कारणों से जनरल बोगी में यात्रा करना पड़ता है. कई बार आरक्षण नहीं मिलने से भी जनरल बोगी का सहारा लेना पड़ता है. पूजा या किसी त्योहारों के दौरान किसी भी ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा करना काफी कष्टदायक होता है. आम आदमी के कष्ट को समझते हुए रेलमंत्री ने अंत्योदय जैसी पूरी तरह से अनारक्षित ट्रेन की घोषणा की. इसके लिए उन्हें धन्यवाद.
आई के बुद्धिराजा रेलमंत्री के बजट को सामान्य बताते हुए कहा कि रेलमंत्री ने बजट तो पेश किया, लेकिन उन्होंने बंगाल के लिए कुछ ज्यादा नहीं दिया. यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. हमें उम्मीद थी कि हावड़ा से दिल्ली के लिए कुछ ट्रेनों की घोषणा होगी, लेकिन एेसा हुआ नहीं.
रमेश सिंह ने कहा काफी सालों बाद ऐसा रेल बजट देखने को मिला है. इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगा. चार नयी ट्रेनें खुलने से भी लोगों को काफी फायदा मिलेगा. खास कर भाड़े में कोई वृद्धि नहीं किये जाने से दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिली है.
डाॅ केके दास बोले, किराये का नहीं बढ़ना सरकार की दूरदर्शी सोच का नतीजा है. इससे हर तबके के ट्रेन यात्रियों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
संजय शर्मा ने कहा, रेल किराया के नहीं बढ़ना सराहनीय कदम है. इससे लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि सरकार को बंगाल में सियादलह समेत सभी रूटों में 12 बोगी ट्रेनों के बारे में सोचना चाहिए था. इससे दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलती.
स्वरूप विश्वास ने कहा : बजट में किराये में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं होना गरीबों को काफी राहत देनेवाली बात है. आरक्षित टिकट रद्द कराने पर तीन गुना पैसा काट लिया जाता है. इस पर भी विचार किया जाना जरूरी था.
सौरभ राय बोले, समय के साथ किराये में वृद्धि से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन ट्रेनों में वैसी सुविधाएं भी मुहैया कराना जरूरी है. इन्होंने बताया कि हर वर्ष रेल बजट पेश किया जाता है पर सुविधाओं में नाम पर कुछ नहीं किया जाता है.
पूरे व दपूरे के लिए उत्साहजनक बजट
58 किमी. के दीघा-रुपसा वाया बलीपाल नयी लाइन का सर्वे
52 किमी. के राधकपुर-बरसोई लाइन का दोहरीकरण
51.65 किमी. के न्यू मैनागुड़ी-गुमाहनीहाटा लाइन का दोहरीकरण
155 किमी. नारायणगंज-भद्रक थर्ड लाइन का दोहरीकरण
3 किमी. हल्दीबाड़ी-इंटरनेशनल बॉर्डर नयी लाइन
बाराचक-हरीपुर यार्ड लाइन रोड ओवर ब्रिज
अाद्रा-सनका में सबवे का निर्माण
अाद्रा मंडल के लेबल क्रॉसिंग नंबर एएम-3, एके-120 पर सबवे
बारासात-हासनाबाद के लेबल क्रॉसिंग नंबर ई/39 पर रोड ओबर ब्रिज का निर्माण
कटवा के लेबल क्रॉसिंग नंबर 22 पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण
अाद्रा मंडल के लेबल क्रॉसिंग नंबर पीके-1,पीके-2,पीके-7,पीके-10, एमआर-27, जेसी-8,जेसी-30 और आर-2 में सबवे
पासकुड़ा के लेबल क्रॉसिंग नंबर 47 में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण
सांतरागाछी के लेबल क्रासिंग नंबर 6 पर रोड ओवर ब्रिज
सियालदह-रानाघाट के लेबल क्रासिंग नंबर – 50 पर ओवर ब्रिज
रानाघाट-लालगोला के लेबल क्रॉसिंग नंबर-60बी पर ओवर ब्रिज का निर्माण
बाली घाट और बाली हॉल्ट स्टेशनों के मध्य स्थित अंडर ब्रिज संख्या-15 का मरम्मत कार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement