Advertisement
रुखसत हो गयी रुखसाना
लापरवाही. डॉक्टरों ने परची पर नहीं लिखा ब्लड ग्रुप कोलकाता : खून लेने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों ने जो परची ब्लड बैंक भेजी थी, उस पर ब्लड ग्रुप ही नहीं लिखा हुआ था. ऐसे में खून लाने में देरी होने से प्रसूता की मौत हो गयी. रोगी के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन […]
लापरवाही. डॉक्टरों ने परची पर नहीं लिखा ब्लड ग्रुप
कोलकाता : खून लेने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों ने जो परची ब्लड बैंक भेजी थी, उस पर ब्लड ग्रुप ही नहीं लिखा हुआ था. ऐसे में खून लाने में देरी होने से प्रसूता की मौत हो गयी.
रोगी के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने पूछे जाने पर फोन से ब्लड ग्रुप बताने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यह घटना शनिवार को लेडी डफरिन अस्पताल में घटी.
यहां टेंगरा की रहनेवाली रुखसाना बेगम शनिवार की सुबह 5.30 नये जीवन को धरती पर लाने के लिए भरती हुई थी. लेकिन वहीं उसकी मौत भी हो गयी. कन्या संतान को जन्म देने के बाद असहाय दर्द से जूझ रही रुखसाना के परिजनों को सुबह आठ बजे डाॅक्टरों ने बताया कि उसे खून की जरूरत है.
इसके बाद परिजन डॉक्टरों की लिखी परची लेकर कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक गये, लेिकन उस पर ब्लड ग्रुप का उल्लेख ही नहीं था. अंत में रुखसाना 10 बजे के करीब इस दुनिया को रुखसत कर गयी. पूछने पर लेडी डफरिन अस्पताल की सुपर लोपामुद्रा राय ने घटना की जानकारी से इनकार किया है. वहीं, मृतका के परिजनों की ओर से डाक्टरों के विरुद्ध लापरवाही की िशकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement