।।आनंद सिंह।।
Advertisement
पश्चिम बंगाल: अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता विधानसभा चुनाव
।।आनंद सिंह।। कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अप्रैल के पहले सप्ताह से छह चरणों में विधानसभा चुनाव शुरू हो सकता है. 29 फरवरी को संसद के बजट सत्र के समापन के बाद इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा औपचारिक घोषणा की जा सकती है. राज्य के गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अप्रैल के पहले सप्ताह से छह चरणों में विधानसभा चुनाव शुरू हो सकता है. 29 फरवरी को संसद के बजट सत्र के समापन के बाद इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा औपचारिक घोषणा की जा सकती है. राज्य के गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग, चार अन्य राज्यों के साथ चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है. इन राज्यों में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम शामिल हैं.
12 फरवरी को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता को चुनाव आयोग ने निर्वाचन सदन में होनेवाली बैठक में शामिल होने के लिए कहा है. गत 10 जनवरी को आयोग के अधिकारियों ने राज्य के अधिकारियों के साथ महानगर में बैठक की थी. गृह मंत्रालय के मुताबिक राज्य में हर मतदान केंद्र में अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे. हालांकि तृणमूल कांग्रेस आलाकमान जल्द चुनाव कराये जाने के खिलाफ दिख रहा है.
उनके मुताबिक चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री किसी नये विकास कार्य की घोषणा नहीं कर सकेंगी. इससे विकास कार्य में बाधा आयेगी. चुनाव आयोग के साथ तृणमूल नेतृत्व ने चुनाव की संभावित तिथियों पर चर्चा के लिए बैठक भी की थी. इसमें अप्रैल के आखिर में चुनाव कराने का आवेदन तृणमूल की ओर से किया गया था. लेकिन सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर ही तिथियों की घोषणा करेगा. राज्य की बोर्ड परीक्षाएं, मार्च के मध्य तक समाप्त हो जा रही हैं.तृणमूल सांसद मुकुल राय के मुताबिक चुनाव पहले होते हैं या छह चरणों में होते हैं, इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तृणमूल को पूर्ण बहुमत मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement