कोलकाता: बैरकपुर शिल्पांचल इलाके में बीटी रोड के विस्तार के लिए उसके दोनों किनारे से पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई चल रही है. खड़दा व टीटागढ़ से बैरकपुर चिड़ियामोड़ तक बीटी रोड से अब तक सैकड़ों पुराने पेड़ कट चुके हैं. बीटी रोड के दोनों ओर बड़े-बड़े असंख्य विशालकाय पेड़ों की वजह से हरियाली फैली हुई थी. इन दिनों बीटी रोड पर पेड़ों के कटने से पूरा रास्ता सुनसान हो गया है.
कड़ी धूप से बचने के लिए एक भी पेड़ रास्ते पर नहीं बच पाया है. काटे गये पेड़ों में काफी पुराने नीम, इमली, कदम,सागवान, शीशम, बरगद और पीपल सहित असंख्य विशाल पेड़ शामिल हैं. सबसे ज्यादा पेड़ टीटागढ़ नगरपालिका अंतर्गत बीटी रोड पर मौजूद थे. टीटागढ़ इलाके में रात-दिन पेड़ों की कटाई का काम चल रहा है. पेड़ों के कटने से चिलचिलाती धूप में रास्ते पर खड़े होकर अब आराम करने लायक नहीं रह गया है. इस संबंध में कांग्रेस नेता व बैरकपुर नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के पार्षद रमेश साव ने बताया कि बैरकपुर मेट्रो लाइन और बीटी रोड के विस्तार के लिए पीडब्ल्यूडी अब तक अंचल से 150 से 200 पेड़ बहुमूल्य पेड़ कटा चुका है.
पीडब्ल्यूडी वन दफ्तर से अनुमति लेकर इन पेड़ों की कटाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन पेड़ों की लकड़ियों से पीडब्ल्यूडी को करोड़ों का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेट्रो व बीटी रोड के विस्तार का काम पूरा होने के बाद जगह-जगह पार्क बनाये जायेंगे. उनमें फूल और अन्य पेड़-पौधें लगाये जायेंगे, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके.
इस संबंध में टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी बीटी रोड के विस्तार के लिए पेड़ों को कटवा रहा है, ताकि बीटी रोड से होकर मेट्रो रेल को बैरकपुर तक जोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि रास्ते के विस्तारीकरण के बाद काटे गये पेड़ों के अनुपात में पीडब्ल्यूडी की ओर से फिर से रास्ते के दोनों ओर नये पेड़ लगाये जायेंगे. पांच से 10 साल के अंदर नये पेड़ फिर से बीटी रोड को दोनों ओर से छा जायेंगे.