बीएम बिड़ला के डॉ जार्ज फर्नांडीज ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. डॉ जार्ज फर्नांडीज ने कहा कि पंकज उधासजी के गीत दिल की तरंगों में एक झनकार सी पैदा कर देते हैं. इनकी आवाज में सदाबाहार बने गीत दिल की गहराइयों में उतर जाते हैं.
यही कारण है कि संगीत के चाहनेवालों को पकंज उधास कुछ खास ही रास आते हैं. उन्होंने, निकलो न बेनकाब, जमाना खराब है -गीत से अपने कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. उनके लोकप्रिय गीत -थोड़ी थोडी पियो करो पर श्रोता झूम उठे. मध्याह्न के बाद नाम फिल्म में उनके द्वारा गाया गया सदाबाहार गीत -चिट्ठी आयी है वतन से चिट्ठी आयी है, जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया. हॉल में मौजूद लोगों की तालियों से पूरा प्रेक्षागृह गूंज उठा.
ना कजरे की धार, न मोतियों के हार… गीत भी श्रोताओं को खूब भाया. कार्यक्रम के संयोजक इवेंट कंपनी के प्रमुख तरुण ठक्कर ने कहा कि कार्यक्रम ने साबित किया है कि आज भी अच्छा संगीत सुननेवालों की कमी नहीं है. अरुण ठक्कर व सौरभ ठक्कर ने अतिथियों का स्वागत किया. संजय अग्रवाल (जगकल्याण) ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन राज सागर ने किया. विशाल राजगढ़िया, दिलीप अग्रवाल, साहिल शर्मा व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.