कोलकाता: जूता व चप्पल की निर्माता कंपनी खादिम ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 30 नये शोरूम खोलने की घोषणा की. सोमवार को काकुड़गाछी स्थित पैंटालूंस में नये शोरुम का उद्घाटन अभिनेता अबीर चटर्जी ने किया. इस अवसर पर खादिम इंडिया लिमिटेड की मुख्य वित्तीय अधिकारी इशानी राय भी उपस्थित थीं.
Advertisement
देश के 24 राज्यों में हैं 600 आउटलेट, काकुड़गाछी में खोला नया शोरुम
कोलकाता: जूता व चप्पल की निर्माता कंपनी खादिम ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 30 नये शोरूम खोलने की घोषणा की. सोमवार को काकुड़गाछी स्थित पैंटालूंस में नये शोरुम का उद्घाटन अभिनेता अबीर चटर्जी ने किया. इस अवसर पर खादिम इंडिया लिमिटेड की मुख्य वित्तीय अधिकारी इशानी राय भी उपस्थित थीं. श्रीमती राय ने संवाददाताओं […]
श्रीमती राय ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फिलहाल कंपनी का पूरे भारत में अपना आउटलेट 165 हो गये हैं, जबकि पूरे देश में कंपनी के अपने तथा फ्रैंचाइज को मिला कर कुल 600 आउटलेट हैं, जबकि कोलकाता में खादिम के 30 स्टोर हैं. उन्होंने कहा कि स्टोर खोलने के पहले ग्राहकों की मांग व आवश्यकता को ध्यान में रखा जाता है. अब ग्राहक केवल अच्छे व गुणवतापूर्ण उत्पाद नहीं चाहते हैं, वरन ग्राहक गुणवता के साथ-साथ फैशन भी चाहते हैं.
ग्राहकों की इच्छा व आवश्यकता के अनुरूप कंपनी ने ग्राहकों के आराम के साथ-साथ फैशन वाले उत्पाद उतारे हैं, जिसे ग्राहकों ने काफी सराहा है. उल्लेखनीय है कि 1993 की स्थापित खादिम ने अपना कारोबार शुरू किया है. कंपनी के चेयरमैन व प्रबंधन निदेशक सिद्धार्थ राय बर्मन के नेतृत्व में देश के 24 राज्यों में आउटलेट खोले गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement