30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारी छात्रों का समर्थन करेगी तृणमूल : डेरेक

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) में एक दलित छात्र की आत्महत्या के मुद्दे पर आंदोलनरत छात्रों का तृणमूल कांग्रेस समर्थन करेगी. उल्लेखनीय है कि विरोध-प्रदर्शन तेज होने के बीच कई राजनीतिक नेता परिसर में पहुंचे और मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) में एक दलित छात्र की आत्महत्या के मुद्दे पर आंदोलनरत छात्रों का तृणमूल कांग्रेस समर्थन करेगी. उल्लेखनीय है कि विरोध-प्रदर्शन तेज होने के बीच कई राजनीतिक नेता परिसर में पहुंचे और मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने छात्रों से बात की जो 26 वर्षीय वेमुला रोहित चक्रवर्ती के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं जो रविवार को अपने हॉस्टल के कमरे में लटका मिला था. सीताराम येचुरी ने कहा कि एचसीयू में घटनाएं देश को ‘हिन्दू राष्ट्र’ में बदलने के भाजपा के कथित ‘गेम’ के एक बड़े मुद्दे का हिस्सा है.

उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे तथा घटना की ‘निष्पक्ष जांच’ की मांग की. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अन्य दलों के साथ आंदोलित छात्रों का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा, ‘यह न्याय बनाम अन्याय की लड़ाई है. यह असहिष्णुता है. दस्तावेजी सबूत है जिसे हमने देखा है जो दबाव की बात को स्पष्ट दर्शाता है. संसद अभी नहीं चल रही है, लेकिन हम संसद को यहां ले आयेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री आ रहे हैं, हम सभी राजनीतिक दलों के साथ समन्वय कर रहे हैं. लड़के समर्थन चाहते हैं. हमने कहा कि हम उन सभी दलों के साथ समन्वय करने में उनकी मदद करेंगे जो यहां आना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें