मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यहां की परिस्थितियां बदली हैं, लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है. इसलिए वर्तमान पश्चिम बंगाल सरकार उत्सव के माध्यम से योजनाओं का प्रचार कर रही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीरभूम में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यहां कंकाल उत्सव होता था, क्योंकि वह राज्य की जनता के हितों के बारे में नहीं सोचते थे. तृणमूल कांग्रेस की सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है तो उन्हें जलन हो रही है. लेकिन उनके जलने से राज्य सरकार उत्सव का आयोजन बंद नहीं करेगी. राज्य सरकार क्लबों के विकास के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी. अब तक 10 हजार क्लबों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है और यह आगे भी जारी रहेगी. वीरभूम जिले में जयदेव मेला के दौरान बाउल व लोक उत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये लोक गीत कलाकार ही राज्य के विभिन्न विभाग के योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे. बाउल लोक गीत को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष बाउल उत्सव का आयोजन करेगी.
उन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना का नाम बदल कर ‘ खाद्य साथी ‘ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को रेड रोड से इस योजना का शुभारंभ किया जायेगा. इस योजना के तहत राज्य के सात करोड़ लोगों को दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल व आटा दिया जायेगा.