28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म नहीं माननेवाले करते हैं कंकाल उत्सव : ममता

वीरभूम से अमर शक्ति राज्य की पूर्व वाममोरचा सरकार के खिलाफ एक बार फिर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि धर्म को नहीं माननेवाले ही कंकाल उत्सव करते हैं. बंगाल में 34 वर्ष तक दूसरी सरकार ने उत्सव का आयोजन नहीं किया, क्योंकि वह उत्सव के बारे में कुछ नहीं जानते थे. […]

वीरभूम से अमर शक्ति
राज्य की पूर्व वाममोरचा सरकार के खिलाफ एक बार फिर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि धर्म को नहीं माननेवाले ही कंकाल उत्सव करते हैं. बंगाल में 34 वर्ष तक दूसरी सरकार ने उत्सव का आयोजन नहीं किया, क्योंकि वह उत्सव के बारे में कुछ नहीं जानते थे. यहां के लोगों में डर का माहौल था. लेकिन आज राज्य की जनता के चेहरे पर मुस्कान है. राज्य सरकार द्वारा आयोजित उत्सवों पर माकपा नेता अक्सर कटाक्ष करते हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यहां की परिस्थितियां बदली हैं, लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है. इसलिए वर्तमान पश्चिम बंगाल सरकार उत्सव के माध्यम से योजनाओं का प्रचार कर रही है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीरभूम में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यहां कंकाल उत्सव होता था, क्योंकि वह राज्य की जनता के हितों के बारे में नहीं सोचते थे. तृणमूल कांग्रेस की सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है तो उन्हें जलन हो रही है. लेकिन उनके जलने से राज्य सरकार उत्सव का आयोजन बंद नहीं करेगी. राज्य सरकार क्लबों के विकास के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी. अब तक 10 हजार क्लबों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है और यह आगे भी जारी रहेगी. वीरभूम जिले में जयदेव मेला के दौरान बाउल व लोक उत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये लोक गीत कलाकार ही राज्य के विभिन्न विभाग के योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे. बाउल लोक गीत को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष बाउल उत्सव का आयोजन करेगी.

इस मौके पर उन्होंने बाउल अकादमी का गठन करने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस अकादमी का संचालन किया जायेगा. उन्होंने अकादमी के लिए ढाई करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने बांग्लादेश से बंगाल में आये 171 परिवारों को जमीन का पट्टा प्रदान किया. इन लोगों को कुल 210 एकड़ जमीन दी गयी है. उन्होंने वीरभूम जिले की 10 परियोजनाओं का उदघाटन किया, जिन पर 22 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

उन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना का नाम बदल कर ‘ खाद्य साथी ‘ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को रेड रोड से इस योजना का शुभारंभ किया जायेगा. इस योजना के तहत राज्य के सात करोड़ लोगों को दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल व आटा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें