if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नील ने ही पत्नी व दोनों बेटों को मारा

कोलकाता. करया इलाके के पाम एवेन्यू में एक फ्लैट के अंदर मां व दो जुड़वां बेटों के कत्ल के मामले में मृतका के पति को पुलिस कत्ल का आरोपी मान रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृत जशिका फंसेका व उसके दोनों जुड़वां बेटे डेरेन व जसुआ फंसेका की गला रेत […]

कोलकाता. करया इलाके के पाम एवेन्यू में एक फ्लैट के अंदर मां व दो जुड़वां बेटों के कत्ल के मामले में मृतका के पति को पुलिस कत्ल का आरोपी मान रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृत जशिका फंसेका व उसके दोनों जुड़वां बेटे डेरेन व जसुआ फंसेका की गला रेत कर ही हत्या की गयी थी. मृत जशिका के जख्मी पति नील फंसेका के शरीर में जख्म के निशान उसके खुद के द्वारा किये जाने का अंदेशा पुलिस लगा रहा है.

नील से प्राथमिक पूछताछ में पुलिस ने बताया कि नील लगातार अपना बयान बदल रहा है, लेकिन चिकित्सकों के बयान से पता चला कि मोटे हथौड़े से जशिका के सिर पर प्रहार किया गया था, इसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या की गयी. वह हथौड़ा पहले से फ्लैट में लाया गया था. इसे आशंका जतायी जा रही है कि कत्ल की साजिश पहले से रची गयी थी. शुक्रवार को मौका मिलते ही तीनों का कत्ल कर दिया गया. पास के फ्लैट में रहनेवाली नील की बेटी व उसकी साली से भी पूछताछ हो रही है. पुख्ता सबूत हाथ में लगने के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

ज्ञात हो कि करया इलाके के पाम एवेन्यू में एक बहुमंजिली इमारत के तीसरे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट में एक महिला व उसके दो बच्चों का लहूलुहान हालत में शव पाया गया था. जांच में मिले सबूत के आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि के पति ने ही पत्नी व दो बेटों की हत्या की होगी. घरवालों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें