दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश की बड़ी कंपनियों ने भाग लिया. एशियन व यूरोपियन देशों ने भी उत्साह दिखाया है. इसमें मुकेश अंबानी से लेकर सज्जन जिंदल, शापूरजी पालुनजी मित्सुबिशी से लेकर रिलायंस, एयरटेल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इस निवेश प्रस्ताव से सभी व्यापारिक चेंबर्स भी काफी उत्साहित हैं.
Advertisement
2,50,104 करोड़ का निवेश प्रस्ताव
कोलकाता : मिलन मेला में बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्साह के साथ यह घोषणा की कि बंगाल में कुल 2 लाख 50 हजार 104 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव उन्हें मिला है. यह गत वर्ष की तुलना में ज्यादा है. गत वर्ष कुल 2 लाख 43 […]
कोलकाता : मिलन मेला में बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्साह के साथ यह घोषणा की कि बंगाल में कुल 2 लाख 50 हजार 104 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव उन्हें मिला है. यह गत वर्ष की तुलना में ज्यादा है. गत वर्ष कुल 2 लाख 43 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव मिला था.
किन-किन क्षेत्रों में मिला कितने के निवेश का प्रस्ताव
मैनुफैक्चरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट : 1,16,958 करोड़ रुपये
कंपनियां निवेश
टीसीजी 20000 करोड़
जांगटांग बस 1500 करोड़
श्री सीमेंट 500 करोड़
अंबुजा सीमेंट 350 करोड़
ग्रेट ईस्टर्न 1700 करोड़
पावर सेक्टर में कुल निवेश – 8462 करोड़
पशु रिसर्च विकास – 45 करोड़
मत्स्य पालन – 115 करोड़
ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कुल निवेश – 9384 करोड़
बैद्यवाटी लॉजिस्टिक पार्क – 5000 करोड़
हावड़ा फ्रेट टर्मिनल – 2000 करोड़
पर्यटन – 450 करोड़
खाद्य प्रसंस्करण – 230 करोड़
शहरी विकास – 29000 करोड़
उच्च शिक्षा – 2150 करोड़
आइटी एंड टेलीकॉम – 8650 करोड़
एयरटेल – 3500 करोड़
आइटीसी इंफोटेक – 1650 करोड़
एमएसएमई – 50000 करोड़
हेल्थ केयर – 1360 करोड़
तकनीकी शिक्षा – 2500 करोड़
टेक्सटाइल – 50000 करोड़
इनके अलावा अन्य क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव
सागरदीप में डीप सी पोर्ट – 40000 करोड़
सेल का विस्तारीकरण – 40000 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement