हालांकि शिक्षक पद पर नियुक्ति एसएससी व ग्रुप सी के पद पर नियुक्ति लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जायेगी, लेकिन ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से नया बोर्ड का गठन किया गया है. बोर्ड गठन के बाद अब इसमें सदस्यों की नियुक्ति शुरू की गयी है.
बताया गया है कि ग्रुप डी के लिए बने बोर्ड में अतनु राहा को चेयरमैन बनाया गया है. गौरतलब है कि वाममोरचा कार्यकाल के दौरान श्री राहा राज्य के मुख्य वन आयुक्त थे. इसके साथ ही अशोक राय को इसमें सदस्य बनाया गया है. हिडको के ऑफिस में इसका कार्यालय बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड में सचिव पद पर भी जल्द नियुक्ति की जायेगी. गौरतलब है कि बंगाल को छोड़ कर अन्य राज्यों में ग्रुप डी पर नियुक्तियां लोक सेवा आयोग के माध्यम से नहीं होती हैं, सिर्फ बंगाल में लोक सेवा आयोग के माध्यम से ग्रुप डी में नियुक्ति की जाती है, इसलिए राज्य सरकार ने यहां भी इस प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है और लोक सेवा आयोग की बजाय ग्रुप डी पद पर नियुक्ति के लिए विशेष भरती बोर्ड का गठन करने जा रही है.