कोलकाता: वाम मोर्चा ने पोंजी घोटाले के मुद्दे पर सारदा समूह से निबटने और राज्य में लोकतांत्रिक अधिकार खत्म करने के ममता बनर्जी सरकार के कथित प्रयास के खिलाफ आंदोलन की तैयार कर ली है.
वाममोर्चा की एक बैठक को यहां संबोधित करते हुए मोर्चा प्रमुख बिमान बोस ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले के खिलाफ 18 दिसंबर को जंतर मंतर पर धरना देंगे.
बोस ने सारदा समूह के पोंजी घोटाले के खिलाफ बुद्धिजीवियों और वामदलों के नेताओं से दुर्व्यवहार पर चिंता जताई और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की.