23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दोला से पूछताछ करेगी सीबीआइ

कोलकाता. सारधा घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआइ के जांच अधिकारी जल्द तृणमूल के राज्यसभा सांसद दोला सेन से पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सारधा के एक चैनल में शंकुदेव पांडा के साथ दोला सेन भी प्रमुख पद पर कार्यरत थीं. हाल ही में शंकुदेव पांडा ने तृणमूल कांग्रेस […]

कोलकाता. सारधा घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआइ के जांच अधिकारी जल्द तृणमूल के राज्यसभा सांसद दोला सेन से पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सारधा के एक चैनल में शंकुदेव पांडा के साथ दोला सेन भी प्रमुख पद पर कार्यरत थीं.

हाल ही में शंकुदेव पांडा ने तृणमूल कांग्रेस के िजन नेताओं, मंत्री व सांसद का नाम लिया था, उनमें दोला सेन का नाम भी शामिल था. इस जानकारी के बाद सीबीआइ की तरफ से दोला सेन से भी जल्द पूछताछ की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को सॉल्टलेक के सीजीओ कम्प्लेक्स में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. वहीं, इस सिलसिले में दोला सेन से पूछने पर उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वह पार्टी के कार्यक्रम के सिलसिले में 23 दिसंबर तक व्यस्त हैं.

फिलहाल सीबीआइ की तरफ से उन्हें कोई फोन भी नहीं किया गया और कोई इमेल या लिखित पत्र भी नहीं भेजा गया. फिर भी सारधा मामले की जांच के सिलसिले में अगर सीबीआइ उन्हें बुलाती है, तो वह सीबीआइ दफ्तर जाकर जांच में अधिकारियों को हर संभव मदद करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें