हाल ही में शंकुदेव पांडा ने तृणमूल कांग्रेस के िजन नेताओं, मंत्री व सांसद का नाम लिया था, उनमें दोला सेन का नाम भी शामिल था. इस जानकारी के बाद सीबीआइ की तरफ से दोला सेन से भी जल्द पूछताछ की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को सॉल्टलेक के सीजीओ कम्प्लेक्स में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. वहीं, इस सिलसिले में दोला सेन से पूछने पर उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वह पार्टी के कार्यक्रम के सिलसिले में 23 दिसंबर तक व्यस्त हैं.
फिलहाल सीबीआइ की तरफ से उन्हें कोई फोन भी नहीं किया गया और कोई इमेल या लिखित पत्र भी नहीं भेजा गया. फिर भी सारधा मामले की जांच के सिलसिले में अगर सीबीआइ उन्हें बुलाती है, तो वह सीबीआइ दफ्तर जाकर जांच में अधिकारियों को हर संभव मदद करेंगी.