15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो किशोर पर दोस्त की हत्या का आरोप

कोलकाता : दोस्त की हत्या के आरोप में दो किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इकबालपुर के डेंट मिशन रो इलाके का मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अदिल (15) गत नौ दिसंबर से घर से लापता था. उसके लापता होने की शिकायत परिवारवालों ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. दो […]

कोलकाता : दोस्त की हत्या के आरोप में दो किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इकबालपुर के डेंट मिशन रो इलाके का मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अदिल (15) गत नौ दिसंबर से घर से लापता था. उसके लापता होने की शिकायत परिवारवालों ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी.
दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर इकबालपुर थाने में रियाजुद्दीन के परिवार की तरफ से मीनू मुमताज ने रियाजुद्दीन के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. जांच में उतरी पुलिस को पता चला कि रियाजुद्दीन को अंतिम बार प्रिंसेप घाट के पास दो दोस्तों के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस उन दोनों किशोर को थाने लाकर उससे पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक दोनों‍ ने बताया कि नौ दिसंबर को 7.30 से आठ बजे के बीच प्रिंसेप घाट के पास रियाजुद्दीन के साथ वे नशे का सेवन कर रहे थे.
इसी बीच पांव फिसलने से रियाजुद्दीन नदी में गिर पड़ा और डूब गया. उस समय मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था. इसके कारण किसी की मदद नहीं मिल सकी. इस जानकारी के बाद पुलिस ने पानी में रियाजुद्दीन की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद कत्ल के आरोप में दोनों किशोर को हिरासत में ले लिया गया. इधर पानी में रियाजुद्दीन को ढूंढने की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें