Advertisement
मुख्य चुनाव आयुक्त आज करेंगे सर्वदलीय बैठक
कोलकाता : अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. चुनाव आयोग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बाबत गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी व आयोग के अन्य अधिकारियों ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है. बैठक में संभवत: चुनाव तिथि का निर्धारण व अन्य व्यवस्था के बारे में […]
कोलकाता : अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. चुनाव आयोग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बाबत गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी व आयोग के अन्य अधिकारियों ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है. बैठक में संभवत: चुनाव तिथि का निर्धारण व अन्य व्यवस्था के बारे में चर्चा होगी. सूत्रों के अनुसार बैठक को लेकर बुधवार की शाम मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी व आयोग के अन्य अधिकारी महानगर पहुंच गये.
कांग्रेस, माकपा, भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि बैठक में वे निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग करेंगे. उनका आरोप है कि विगत निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ दल ने गड़बड़ी व हिंसा फैलायी थी. इसलिए विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराया जाना महत्वपूर्ण है. हालांकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी दलों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. शुक्रवार चुनाव आयोग के अधिकारी राज्य के जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement