31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तियों में रहनेवाला हर दूसरा व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर का मरीज

महिलाओं के मुकाबले पुरुष अधिक शिकार कोलकाता : महानगर की एक तिहाई आबादी बस्तियों में रहती है. इस ऐतिहासिक शहर में लगभग चार हजार छोटी-बड़ी बस्तियां हैं. जहां जीवन स्तर अभी भी बेहद निम्न है. इस स्थिति में एक ऐसी रिपोर्ट आयी है, जो बेहद गंभीर है. कोलकाता नगर निगम एवं अपोलो ग्लेनिगल्स अस्पताल द्वारा […]

महिलाओं के मुकाबले पुरुष अधिक शिकार
कोलकाता : महानगर की एक तिहाई आबादी बस्तियों में रहती है. इस ऐतिहासिक शहर में लगभग चार हजार छोटी-बड़ी बस्तियां हैं. जहां जीवन स्तर अभी भी बेहद निम्न है. इस स्थिति में एक ऐसी रिपोर्ट आयी है, जो बेहद गंभीर है. कोलकाता नगर निगम एवं अपोलो ग्लेनिगल्स अस्पताल द्वारा संयुक्त रुप से कराये गये एक शोध के अनुसार महानगर की बस्तियों में रहनेवाले हर दो में से एक व्यक्ति हाई ब्लडप्रेशर (उच्च रक्तचाप) रोग से ग्रस्त है.
यह सर्वे महानगर के तीन नंबर बोरो इलाके में किया गया था. इस बाेरो में 44 प्रतिशत से अधिक लोग बस्ती वासी हैं. सर्वे में 10175 लोगों को शामिल किया गया. बुधवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष ने इस सर्वे रिपोर्ट को प्रकाशित किया है. इस अवसर पर मौजूद अपोलो ग्लेनिगल्स अस्पताल के विख्यात कार्डियोलोजिस्ट डाॅ शुभ्रा बनर्जी ने बताया कि सर्वे में शामिल लोगों में से 42 प्रतिशत लोग हाई ब्लडप्रेशर से पीड़ित पाये गये. अर्थात बस्तियों में रहने वाले प्रत्येक दो में से एक व्यक्ति इस रोग का शिकार है.
इनमें से 46 प्रतिशत को पता ही नहीं है कि वह हाई ब्लडप्रेशर के रोगी हैं. केवल 12 प्रतिशत ही ऐसे लोग पाये गये जो इस बीमारी के प्रभाव से दूर हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दवा खाने के बावजूद 70 प्रतिशत लोगों में यह रोग नियंत्रण में नहीं पाया गया. डाॅ बनर्जी के अनुसार नियमित दवा नहीं खाने एवं नियमित डॉक्टर से जांच नहीं करवाने के कारण दवा काम नहीं करती है. इस रिपोर्ट के अनुसार महिलाआें के मुकाबले पुरुष हाई ब्लडप्रेशर का अधिक शिकार हैं. महिलाएं इस मामले में पुरुषों से अधिक जागरुक हैं.
हिंदुआें के मुकाबले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हाई ब्लडप्रेशर से अधिक पीड़ित पाये गये. रिपोर्ट के अनुसार आम धारणा के 20-40 वर्ष के 22 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ग्रस्त पाये गये. जो बेहद खतरनाक है. डाॅ बनर्जी ने कहा कि हाई ब्लडप्रेशर के कारण सौ में से 57 लोगों की मौत होती है आैर सौ में से 24 लोग दिल की बीमारियों का शिकार होते हैं. शहर में हाई ब्लडप्रेशर के रोगियों में 30 गुणा इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थिति बेहद गंभीर है. मेयर परिषद के सदस्य अतीन घोष ने कहा कि यह रिपोर्ट काम आयेगी.
पहली बार किसी निगम ने इस तरह का सर्वे करवाया है. जल्द ही महानगर के चार आैर क्षेत्रों में इस तरह का सर्वे कर एक संपूर्ण रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
उसके बाद हम लोग निगम के स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले लोगों का अनिवार्य रुप से ब्लडप्रेशर की जांच करेंगे आैर जरूरत पड़ने पर मुफ्त में दवा भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें