आसनसोल/बर्नपुर : राज्य सरकार के तमाम प्रयास व प्रशासनिक सक्रियता के बाद भी बाजार में सब्जियों के मूल्य सामान्य तक नहीं पहुंच पाये हैं. इनकी कीमती में मामूली गिरावट देखी जा रही है, लेकिन इस गिरावट के बाद भी ग्राहकों का रुख इन सब्जियों की ओर नहीं है.
पिछले एक माह की तुलना में बुधवार को सब्जी अपेक्षाकृत कम मूल्यों पर बिकी. हालांकि ग्राहकों की संख्या बाजार में इसके बावजूद अधिक नहीं रही. ग्राहकों का कहना था कि सब्जियों की कीमत पहले ही इतनी बढ़ चुकी है कि उनमें मामूली राहत से कुछ असर नहीं पड़ने वाला है.
प्रशासनिक अधिकारियों की औपचारिकता तथा बाजार में इनकी आवक बढ़ने से इतनी कीमत कम हुई है,लेकिन अभी भी यह सामान्य कीमत से दोगुनी से अधिक है. इस स्थिति में इनकी खरीदारी संभव नहीं है. इधर सब्जी के थोक व्यवसायियों की माने तो आने वाले 10 दिनों में सब्जी के मूल्यों में और गिरावट आयेगी.
मालूम हो कि पहले दाल, तेल, प्याज और फिर आलू की बढ़ी कीमतों के कारण आम लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी थी. इसकी शुरूआत इस वर्ष प्याज से हुई थी. वर्ष के आरंभ में 10 से 15 रुपये बिकने वाला प्याज अचानक 70 से 80 रुपये में बिकने लगा. इसके बाद यही हाल आलू का हुआ और फिर एक के बाद एक कर अन्य सब्जियों का.
इस कारण धीरे-धीरे कर सब्जी और आलू लोगों की थाली से गायब होने लगा. जिसके बाद लोगों ने सब्जी का विकल्प तलाशना आरंभ कर दिया था. मध्यवर्गीय परिवार हरी सब्जियों की जगह बेसन,चना या मटर की सब्जी या फिर दाल आदि का इस्तेमाल करने लगा. अचानक ही ओल, लेतारू, पपीता व कच्चू को सब्जी के रूप में प्राथमिकता मिलने लगी थी. बीते दो दिनों से सब्जी के मूल्यों में गिरावट आ रही है.
राज्य सरकार के तमाम दावों के बीच आलू की कीमत 13 रुपये प्रति किलो नहीं आ सकी है. 15 से 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. ग्राहकों के लिए राहत यह है कि बाजार में यह उपलब्ध है. प्रशासनिक अधिकारी व तृणमूल के कर्मियों के हस्तक्षेप समाप्त हो जाने के बाद दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है.
सब्जी विक्रेता कहते है कि अधिकांश ग्राहकों को सब्जी के मूल्यों में आयी गिरावट की जानकारी नहीं होने के कारण वे बाजार का रूख नहीं कर रहे, लेकिन आने वाले दिनों में बाजार में पहले की तरह लोग सब्जी खरीदारी करने लगेंगे. आसनसोल मार्केट शॉप आनर्स एसोसिएशन के सचिप नंदू पाल ने कहा कि आने वाले 10 दिनों में सब्जी के मूल्य पूरी तरह सामान्य हो जायेंगे.