सुपरवाइजर पर लगा आरोप
हावड़ा : हावड़ा जिला अस्पताल में महिला सफाई कर्मचारी का यौन शोषण करने का आरोप अस्पताल के ही ठेका सुपरवाइजर पर लगा है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि हावड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुपरवाइजर प्रवीर मंडल ने उसे काम देने के बाद लगातार यौन शोषण करना शुरू कर दिया. उसके वेतन से कमीशन भी काट लेता था.
विरोध करने पर उसकी छंटनी कर दी. इस संबंध में पीड़िता ने 16 नवंबर को हावड़ा थाना में सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी व अस्पताल के सुपर से भी शिकायत की. इसके बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में पूछने पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आरोपी ठेकेदार के अधीन काम करता है, इसलिए उसके विरुद्ध प्रत्यक्ष रूप से वह कोई कार्रवाई नहीं कर सकता.
आरोपी सुपरवाइजर ने भी महिला के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. शिकायत में उसने लिखा है कि उक्त महिला मरीजों के पैसे चुरा लिया करती थी, इसलिए उसे कुछ दिनों के लिए काम से बैठा दिया गया है. दोनों ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है.