उपाय के तौर पर उस चिरकुट में एक सौ ग्राम सोना लाकर उसे शुद्ध करने की बात लिखी थी. महिला राजी हो गयी और घर से अपने सभी जेवरात उस तांत्रिक के पास लायी. पीड़िता का आरोप है कि कुल जेवरात का वजन 112 ग्राम था. तांत्रिक ने सभी जेवरात को अपने पास रखा और उसकी शुद्धीकरण के समय महिला को वहां से दूर बैठने को कहा. इसके बाद एक कागज में सभी जेवरात देकर एक सप्ताह बाद उसे पैकेट खोलने को कहा.
Advertisement
शांति के लिए गयी महिला से सोना ले भागा तांत्रिक
कोलकाता: घर की अशांति से छुटकारा पाने के लिए गयी एक महिला को और डरा कर तांत्रिक ने उससे एक सौ ग्राम सोने का जेवरात ठग लिया और भाग निकला. घटना भवानीपुर इलाके के एल्गिन रोड की है. पीड़ित महिला को ठगे जाने का आभास होने के बाद उसने इसकी शिकायत भवानीपुर थाने में दर्ज […]
कोलकाता: घर की अशांति से छुटकारा पाने के लिए गयी एक महिला को और डरा कर तांत्रिक ने उससे एक सौ ग्राम सोने का जेवरात ठग लिया और भाग निकला. घटना भवानीपुर इलाके के एल्गिन रोड की है. पीड़ित महिला को ठगे जाने का आभास होने के बाद उसने इसकी शिकायत भवानीपुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने फरार तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि घर की अशांति से वह परेशान थी. विज्ञापन देख कर एक सप्ताह पहले उसने आरोपी तांत्रिक से संपर्क किया. पीड़ित महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने उसकी समस्याओं को सुलझाने के लिए उपाय के तौर पर उसे सात चिरकुट दिये और उसमें से एक चिरकुट उठाने को कहा. जिस चिरकुट को उसने उठाया, उसमें घर में और तबाही होने का जिक्र था. इससे महिला और डर गयी.
पुलिस को महिला ने बताया कि एक सप्ताह बाद जब उसने पैकेट खोला, तो उसमें सिर्फ लोहा का कील था. इसके बाद तांत्रिक से संपर्क करने की कोशिश करने पर वह अपने ठिकाने से गायब था. फोन करने पर नंबर बंद बताया जा रहा था. उसने इसकी शिकायत भवानीपुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार तांत्रिक की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement