स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी ने दो विवाह किये हैं. आरोप के अनुसार इलाके की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ आरोपी ने कई महीने तक दुष्कर्म किया. पीड़िता के गर्भवती होने के बाद परिजनों को घटना का पता चला. विगत 18 नवंबर को आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पीड़िता की चिकित्सीय जांच करायी गयी है.
शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार था लेकिन शुक्रवार को पुलिस नंदीग्राम से उसे हिरासत में ले लिया. स्थानीय तृणमूल नेताओं ने घटना को झूठा बताया है जबकि घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो पायी. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की सटीक तरीके से जांच की जा रही है.