कोलकाता. छठपूजा के दौरान होनेवाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दपूरे ने 13 नवंबर से दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. टाटानगर-पटना के बीच चलनेवाली पहली जोड़ी ट्रेन टाटानगर-पटना स्पेशल (08113) 13 नवंबर 23.40 बजे टाटानगर से पटना के लिए खुलेगी, जो पटना 11.30 बजे पटना पहुंच जाएगी. फिर यही ट्रेन पटना-टाटानगर (08114) पटना से 14 नवंबर को 15.45 बजे को खुलेगी, जो अगले दिन टाटानगर सुबह 4.00 पहुंच जायेगी.
11 कोचों से मिल कर बनी इस विशेष ट्रेन में एसी 2 टियर -1, एसी -3 टीयर -1, स्लीपर क्लास -5, सामान्य द्वितीय श्रेणी -2 और लगेज वैन-2 हैं. यह ट्रेन चांडिल, पुरुलिया, जयचंडीपहार, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, मोकामा और बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
साथ ही शालीमार से दरभंगा के लिए एक विशेष जोड़ी ट्रेन शालीमार-दरभंगा स्पेशल (08030) 14 नवंबर 22.05 बजे शालीमार से रवाना होगी. यह ट्रेन दूसरे दिन 12.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
वापसी में दरभंगा-शालीमार स्पेशल (08029) ट्रेन 15.00 बजे दरभंगा से छूटेगी और दूसरे दिन 06.30 बजे शालीमार पहुंचेगी. 17 कोचों से मिलकर बनी इस विशेष ट्रेन में एसी -3 टीयर -1, स्लीपर क्लास -4, सामान्य द्वितीय श्रेणी -10 और लगेज वैन-2 है. इस ट्रेन का बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा.