कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थाना के बैयारमारी इलाके में बुधवार रात अपराधियों ने एक तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या कर दी. उसका नमा अजीजुल हक (38) है.
बताया जाता है कि वह बुधवार रात नौ बजे घर से बैयारमारी स्थित अपने मत्स्य पालन केंद्र पर जा रहा था, तभी अपराधियों ने पीछे से उसके पीठ में गोली मार दी. पीठ में गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. तड़के रास्ते के किनारे उसके शव को देख कर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना संदेशखाली थाना की पुलिस को दी. वह माठबाड़ी गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को बरामद कर बसीरहाट थाना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया.
नाराज स्थानीय लोगों ने सुबह तृणमूल नेता की हत्या की घटना में शामिल हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग में कोलकाता-बसंती रोड पर अवरोध किया. इससे बसंती रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. अवरोध हटाने के लिए मौके पर पहुंचने पर उग्र लोगों ने पुलिस पर ईंट और पत्थर फेंकना आरंभ कर दिया. घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये. पुलिस ने अंत में लाठीचार्ज कर अवरोधकारियों को वहां से हटाया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हत्या के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.