Advertisement
सीजेएम से मारपीट में चार गिरफ्तार
परिजनों ने सिउड़ी-बोलपुर सड़क को किया जाम पुलिस पर लगाया झूठे मामले में फंसाने का आरोप पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) इंद्रनील चट्टोपाध्याय केसाथ चंदाखोरों द्वारा की गयी मारपीट मामले में अंतत: पुलिस ने अभियोग दायर कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को गिरफ्तार चारों आरोपियों को सिउड़ी […]
परिजनों ने सिउड़ी-बोलपुर सड़क को किया जाम
पुलिस पर लगाया झूठे मामले में फंसाने का आरोप
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) इंद्रनील चट्टोपाध्याय केसाथ चंदाखोरों द्वारा की गयी मारपीट मामले में अंतत: पुलिस ने अभियोग दायर कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मंगलवार को गिरफ्तार चारों आरोपियों को सिउड़ी की विशेष अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने अभियुक्तों में से दो दिव्येंदू सरकार तथा मीर इमन को तीन दिन के लिये रिमांड तथा मीर सुमन को 24 नवंबर तक जेल भेज दिया. इधर, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ले जाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को कोर्ट परिसर तथा सड़कों पर उतारा गया था.
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में दो नाबालिग बताये गये हैं. सभी सिउड़ी लाइनपाड़ा के निवासी हैं. गिरफ्तार युवकों के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि पुलिस षड्यंत्र कर उनके बच्चों को झूठे मामले में फंसा रही है.
मेघदूत क्लब के सदस्यों को गिरफ्तार न कर डेकोरेटर्स का काम करने वाले उनके बच्चों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के प्रतिवाद में लाइन पाड़ा के स्थानीय निवासियों ने पुलिस के आचरण का प्रतिवाद करते हुए सिउड़ी प्रशासनिक भवन के सामने सिउड़ी- बोलपुर सड़क अवरोध कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर पुलिस की भूमिका के खिलाफ जमकर विक्षोभ प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शकारी सिउड़ी थाने का घेराव कर गिरफ्तार युवकों को छोड़ने की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस के उच्चधिकारियों ने हस्तक्षेप कर पथावरोध हटाया.
मारपीट मामले में गिरफ्तार चारों युवकों को उनके परिवार के सदस्यों ने निर्दोष बताया है. गिरफ्तार दिव्येंदू सरकार के पिता तपन सरकार ने बताया कि उनका पुत्र व उसके तीनों साथी स्थानीय अल्पना डेकोरेटर्स के यहां काम करते हैं. घटना के दिन सभी युवक घर पर ही थे. पुलिस क्लब तथा तृणमूल नेताओं के इशारे पर ही काम कर रही है. सभी युवक निर्दोष हैं. बताया जाता है घटना के बाद इलाके में उत्तेजना व तनाव की स्थिति है.
क्या है मामला
बीरभूम िजले के िसउड़ी प्रशासनिक कार्यालय के नजदीक अपने वाहन से जा रहे िसउड़ी कोर्ट के मुख्य न्याियक दंडािधकारी(सीजेएम) इंद्रनील चट्टोपाध्याय के साथ चंदा उगाही कर रहे स्थानीय क्लब के युवकों ने हाथापाई की. उनके कपड़े भी फाड़ िदये. उनके सुरक्षा गार्ड के साथ भी मारपीट की गयी.
घटना के िशकार हुये जज जब प्राथमिकी कराने थाना पहुंचे तो पुिलस ने कर्मियों ने थानेदार के नहीं होने का बहाना बनाकर मामले को तूल न देने की सलाह दी. बाद में उन्होंने पुुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुिलस अधीक्षक को फोन लगाया लेिकन उसे िरसीव नहीं िकया गया. उल्लेखनीय है िक िसउड़ी सीजीएम एजलास के इंद्रनील चट्टोपाध्याय के अधीन ही तृणमूल िजला नेता अनुव्रत मंडल, सात्तोर कांड तथा पुलिस धमकी आिद मामले लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement