28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से और तीन की मौत

कोलकाता. डेंगू से मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार को उत्तर 24 पगरना जिले के अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गयी. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है. एक हजार से ज्यादा लोग पीड़ित बताये गये हैं. हालांकि आधिकारिक तौर […]

कोलकाता. डेंगू से मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार को उत्तर 24 पगरना जिले के अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गयी. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है. एक हजार से ज्यादा लोग पीड़ित बताये गये हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर डेंगू से आठ लोगों के मरने की बात कही गयी है.

जानकारी के अनुसार, विधाननगर के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को डेंगू से 27 साल की इशिता बनर्जी की मौत हो गयी. वह साल्टलेक सेक्टर तीन की रहने वाली थीं. वह अभिनय के पेशे से जुड़ी थीं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 26 अक्तूबर को इशिता को अस्पताल में भरती कराया गया था. कुुछ दिनों के इलाज के बाद वह ठीक हो गयी थी, लेकिन गुरुवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, डेंगू से पीड़ित होने के चलते मरीज के शरीर के महत्वपूूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. उधर, बरानगर के 11 नंबर वार्ड निवासी निकिता सांतरा (22) की एक निजी अस्पताल में डेंगू से मौत हो गयी.

तेज बुखार की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां गुरुवार दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसी तरह, मध्यमग्राम निवासी बास्वी देवनाथ नाम की युवती की भी डेंगू से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गौरतलब है कि कुुछ दिन पहले ही विधाननगर के नवनिर्वाचित मेयर सब्यसाची दत्त ने डेंगू से बचाव के लिए विधाननगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें दावा गया था कि पूरा इलाका डेंगू मुक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें