कोलकाता: एमवे ऑपरच्यूनिटी फाउंडेशन ने इंटरनेशनल वाइट केन डे का 13वां स्थापना दिवस मनाया. यह कार्यक्रम महानगर के पार्क सर्कस स्थित रफी अहमद किदवई रोड में आयोजित हुआ.
इस अवसर पर एमवे ऑपरच्यूनिटी फाउंडेशन (एओएफ) व नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी) के कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन और ट्रैवल एंड टूरिजम के सातवें बैच के सफल दृष्टिहीन छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद हुए डीआइजी, सीआइडी स्पेशल शंकर चक्रवर्ती, दक्षिण कोलकाता पुलिस के उपायुक्त मुरलीधर, एमवे अपॉचरुनिटी फाउंडेशन के पश्चिम बंगाल, सिक्किम व अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के एरिया मैनेजर चंद्रा चक्रवर्ती, डॉ कंचन गाबा व अन्य मौजूद रहे. मौके पर शंकर चक्रवर्ती ने छात्रों की मेहनत और लगन को सराहा. उन्होंने कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभा है.
जरूरत है तो उन्हें निखारने की. मुरलीधर ने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं, जो ये बच्चे नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि ये बच्चे संवेदना के पात्र हैं. चंद्रा चक्रवर्ती ने कहा कि एमवे दृष्टिहीन बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें वाइट केन व ब्रेल लिपि पुस्तकों का वितरण, व्यावहारिक प्रशिक्षण व उन्हें कंप्यूटर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना शामिल हैं.