गया: इनरव्हील क्लब ऑफ गया व रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी की ओर से दीपावली मिलन समारोह मनाया गया. इनरव्हील के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इससे पूर्व रिमांड होम जाकर बच्चों के बीच मिठाइयां व खेल सामग्री बांटी.
उन्होंने बताया कि अच्छे कार्य करने की सलाह दी. इनरव्हील क्लब ऑफ गया व रोटरी सिटी के अधिकारी व सदस्य शेखवारा स्थित श्रीश्री रविशंकर जी के आश्रम में इनरव्हील की पूर्व मंडलाध्यक्ष रितू डालमिया व शिव अरुण डालमिया के सौजन्य से दीपावली उत्सव मिलन समारोह मनाया.
इसमें दोनों क्लबों के करीब 200 सदस्य अपने परिवार के साथ मौजूद थे. आश्रम को रोशनी से जगमग कर दिया. कई गेम खेले व आतशिबाजी भी की. फिर बनारस की चाट का लुत्फ उठाया. आश्रम में योग पर भी चर्चा हुई और बताया गया कि योग कैसे हमारे दैनिक जीवन को बेहतर बनाता है.
मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ गया की अध्यक्षा वंदना प्रसाद, सचिव मिनाक्षी भदानी, आइएसओ प्रतिभा गुप्ता, क्लब एडिटर सीमा भदानी, पूर्व अध्यक्ष अंजना मित्तल, सुषमा, मीरा भदानी, अंजना पोद्दार, गीता अग्रवाल, किरण प्रकाश, मीरा वर्मा, रोटरी सिटी के अध्यक्ष उदय शंकर वर्मा, विनोद कुमार, डॉ रतन कुमार, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ मंजू सिन्हा, कांतेश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.