तृणमूल पार्षदों ने ली शपथ, नारायण बन सकते है एमआइसी (फो पेज चार) हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने गुरुवार को शपथ लिया. सुबह 11 बजे शरत सदन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम शुभांजन दास ने विजयी 16 पार्षदों को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी. इनमें पहले 51 नंबर वार्ड से बेबी प्रमाणिक, 52 से प्रबीर राय चौधरी, 53 से बलराम भट्टाचार्य, 54 से सुमना मुखर्जी, 55 से प्राण कृष्ण मजूमदार, 56 से पोल्टू बनिक, 57 से चैताली विश्वास, 58 से तफजील अहमद, 59 से रियाज अहमद, 60 से सीमा भौमिक, 61 से राजीव थमान, 62 से कैलाश मिश्रा, 63 से शोभा मौर्या, 64 से सुबीर राउत, 65 से देव किशोर पाठक व वार्ड 66 से नारायण मजूमदार ने क्रमश: शपथ ली. इसी के साथ हावड़ा नगर निगम का प्रशासनिक दायरा वार्ड संख्या 50 से बढ़कर 65 हो गयी है. इस मौके पर हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती, कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी, निगम आयुक्त निलांजन चटर्जी सहित पार्टी के अन्य कई विधायक व नेता मौजूद रहे. मेयर ने कहा कि बाली के विकास को लेकर हावड़ा नगर निगम गंभीर है. बील में मौलिक सुविधाओं को विकसित करने पर विशेष बल दिया जायेगा. उधर लाइसेंस विभाग के एमएमआइसी विनोदानंद बनर्जी के निधन के बाद खाली पड़े स्थान पर नये एमएमआइसी बनाने की कवायद भी शुरू हो गयी. पार्टी सूत्रों की माने, तो 66 नंबर वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद नारायण मजूमदार को उक्त पदभार दिया जा सकता है. हालांकि, इस विषय पर पार्टी स्तर पर संपूर्ण चुप्पी बरकरार है. वहीं, निगम का विस्तार होने के बाद बाली में एक अतिरिक्त एमएमआइसी पद का सृजन किया जायेगा. हालांकि, गुरुवार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इन सभी पहलुओं पर कुछ नहीं बताया गया. उधर,भाजपा ने चुनाव में हिंसा के खिलाफ गुरुवार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से खुद को दूर रखा. भाजपा नेता विनय अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
Advertisement
?????? ???????? ?? ?? ???, ?????? ?? ???? ?? ?????? (?? ??? ???)
तृणमूल पार्षदों ने ली शपथ, नारायण बन सकते है एमआइसी (फो पेज चार) हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने गुरुवार को शपथ लिया. सुबह 11 बजे शरत सदन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम शुभांजन दास ने विजयी 16 पार्षदों को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी. इनमें पहले 51 नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement